हरिद्वार

सराय गांव में पेयजल समस्या पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, टंकी पर धरना देकर किया प्रदर्शन..

अधिकारियों सहित ग्राम प्रधान पर भी लगाए आरोप, जल्द सुधार न होने पर घेराव की चेतावनी..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सराय गांव में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने पानी की टंकी पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि नई कॉलोनियों में पेयजल लाइन डालने के कारण पुरानी आबादी को पानी नहीं मिल रहा है। इसके लिए ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को भी जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाए। जल्द व्यवस्था सुचारू न होने पर अधिकारियों का घेराव करने की चेतावनी भी दी। सराय गांव में पांच हजार से ज्यादा आबादी पिछले करीब 20 दिन से पेयजल संकट से गुजर रही है। ग्रामीण कई दिन से शिकायत कर रहे थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया और बुधवार की सुबह वे इकट्ठा होकर पानी की टंकी पर जा पहुंचे और नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नई कॉलोनियों में पानी की लाइन बिछाने के कारण पेयजल समस्या बनी हुई है। कई जगहों पर पाइप टूटे हुए हैं, जहां पानी बरबाद हो रहा है। दूसरी तरफ लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ईद उल अजहा के त्योहार पर भी पानी की समस्या बनी रही। अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। कुछ ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर भी आरोप लगाते हुए गुस्सा जताया। इस दौरान पूर्व प्रधान शकील अहमद, हाजी कासिम अंसारी, कलीम ठेकेदार, सगीर अहमद, हाजी कौसर, लोकसभा प्रत्याशी रहे अवनीश कुमार, इरशाद ठेकेदार, इमरान अंसारी, सरफराज, अकरम अंसारी, शहज़ाद अंसारी, शेर आलम, शादाब मालिक, शोएब अंसारी, अजीम मलिक, हाफ़िज़ इलियास, इसरार अहमद, कुर्बान अंसारी, नवाब अंसारी, शाहनवाज़ अंसारी, अलीजान, इंतजार अंसारी, इशरत अंसारी, राहिल मंसूरी, समून अंसारी, मुर्तजीम अंसारी, मुजम्मिल अंसारी आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!