पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मुठभेड़ में गोली लगने के बाद भी गौकशी करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर पथरी क्षेत्र में थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने अलावलपुर गांव में छापेमारी करते हुए ननद, भाभी, देवर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से दो कुंटल से भी अधिक मांस बरामद हुआ है। जबकि मौके से पांच आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए। सभी आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। जबकि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल ने बताया कि गौकशी व गौतस्करी के खिलाफ हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद’भर में चलाए जा रहे अभियान में पथरी थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पथरी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर ग्राम अलावलपुर स्थित एक मकान में छापा मारा इस दौरान गौकशी को अंजाम देने वाली 3 महिलाओं समेत चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि 5 आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मौके से 2.20 कुंटल मांस व गौकशी के उपकरण भी बरामद किए है। पथरी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया गिरफ्तार आरोपी अखलाक पुत्र अब्दुल हसन , नसरीन पत्नी अब्दुल रहमान, शबनूर पत्नी दिलशाद व फरमानी पत्नी उमेर निवासीगण ग्राम अलावलपुर को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
जबकि फरार आरोपी अब्दुल रहमान पुत्र अब्दुल हसन, गफ्फार पुत्र महबूब, हसन पुत्र महबूब, सलमान पुत्र मुकर्रम, शमशेर पुत्र जाहिद की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक रोहित कुमार, महिला उपनिरीक्षक शाहिदा परवीन, कांस्टेबल दीपक चौधरी, राकेश नेगी व महिला होमगार्ड खुशी शामिल रहें