शिक्षाहरिद्वार

मानसिक दिव्यांगों, निर्धन छात्रों और महिला अधिकारों के लिए काम कर रहे अभिप्रेरणा फाउंडेशन ने मनाई 17वीं वर्षगांठ..

अग्निकांड पीड़ितों के जख्मों पर लगाया राहत का मरहम, वर्षगांठ पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम, अनवरत जारी रहेंगे सेवाकार्य..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: धर्मनगरी में पिछले डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से मानसिक दिव्यांगों और निर्धन बच्चों की शिक्षा के लिए प्रमुखता से काम करती आ रही हरिद्वार की प्रमुख सामाजिक संस्था अभिप्रेरणा फाउंडेशन ने स्थापना की 17वीं वर्षगांठ पर कई कार्यक्रम आयोजित किए। पिछले दिनों श्यामपुर क्षेत्र के दसोवाली गांव में भीषण अग्निकांड का शिकार हुए पीड़ित परिवारों के जख्मों पर राहत का मरहम लगाते हुए सामाजिक संस्था होने का फर्ज निभाया। संस्था ने पीड़ितों को अनाज, कपड़े आदि जरूरत का सामान मुहैया कराया। वहीं, बुधवार को धूमधाम से वर्षगांठ मनाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसमें सदस्यों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। साथ ही एक दूसरे को वर्षगांठ की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सेवा कार्यों को इससे ज्यादा लग्नशीलता के साथ जारी रखने का संकल्प लिया।
—————————————-
विपरीत परिस्थितियों में भी डिगे नहीं कदम…….संस्था के सचिव डा. दीपेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि 26 जून 2007 को उन्होंने दिव्यांग बच्चों के कल्याण के लिए अभिप्रेरणा फाउंडेशन की नींव रखी थी। चूंकि समाज किसी न किसी रूप में हम सबको कुछ न कुछ देता है, इसलिए हम समाज का ऋण कैसे उतारें, इसी उद्देश्य को लेकर संस्था को आगे बढ़ाया। तमाम विपरीत परिस्थितियों से गुजरते हुए संस्था इस अंतराल में 2500 से ज्यादा निर्धन एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए काम करती आ रही है। मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिये निरमाया स्वास्थ्य बीमा, लीगल गार्जियनशिप, यूडीआईडी कार्ड आदि सुविधा दिलाने के साथ-साथ, राजकीय प्राथमिक विद्यालय व इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए सीएसआर के तहत जिले में 20 से ज्यादा विद्यालयों का जीर्णोद्धार, सौंदर्यकरण, जरूरतमंद विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने के लिए हर संभव सहायता करना संस्था की प्राथमिकता रही है।


—————————————-
महिला सुरक्षा भी प्राथमिकता….

अभिप्रेरणा फांडेशन की कोअर्डिनेटर पिंकी प्रसाद ने बताया कि महिलाओं के हित में, विभिन्न संस्थाओं, उद्योग व बैंक, होटल मे कार्यरत महिला कर्मचारी के लिए सुरक्षा एवं संरक्षण के मद्देनजर यौन उत्पीड़न निवारण कमेटी के सदस्य के रूप में भी संस्था प्रमुखता से कार्य कर रही है। बुधवार को शिवालिकनगर में 17वें वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में मोनिका शर्मा, परमीत कौर, उजाला सिंह, प्रीति नौटियाल, मोहिनी सिंह, रीमा धीमान, सुशीला तेजियान, वैशाली शर्मा, दीक्षा सिंह, अवनीश कुमार, अमित कुमार, जितेंद्र कुमार, संदीप कुमार, सुनील कुमार, सागर चौहान, दीपक धीमान ने अलग-अलग कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!