पंच👊नामा ब्यूरो
देहरादून: झगड़े के मामले में मुकदमा दर्ज कराने के लिए जद्दोजहद कर रही एक युवती के साथ इंस्पेक्टर ने फोन पर ही गंदी बातें शुरू कर दी। उसे मिलने बुलाने के साथ-साथ अश्लील बातें भी की। जो फोन में रिकॉर्ड हो गई।
मामला उधमसिंहनगर जिले के पंतनगर इंस्पेक्टर से जुड़ा है। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने डीजीपी अभिनव कुमार से पूरे मामले की शिकायत की है। आरोपी इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर मुकदमा दर्ज करने की मांग करते ऑडियो क्लिप की पेनड्राइव भी सौंपी है।
डीजीपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। सार्वजनिक होने के बाद यह ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पीड़िता बार-बार इंस्पेक्टर की अनुचित मांग की बात काटते हुए सुनाई पड़ रही है लेकिन इंस्पेक्टर घूम फिर कर उसी जगह आकर टिक जाता।
——————————————-
पीड़िता के पिता और बहन को जेल भेजने का आरोप……
डीजीपी को शिकायत देकर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने आरोप लगाते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में कुछ समय पूर्व दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। आरोप लगाया कि मामले में थाना पंतनगर के इंस्पेक्टर ने पैसे लेकर पीड़िता की बहन और पिता को जेल भेज दिया।
इस मामले में एक बहन मुकदमा लिखाने को लेकर प्रयासरत थी। आरोप लगाया कि पीड़िता ने मामले की शिकायत सीएम पोर्टल पर भी की थी, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. आरोपी इंस्पेक्टर पीड़िता को मिलने बुलाने की बात कहते हुए अश्लील बातें करने लगा।
विधायक तिलक राज बेहड़ ने आरोप लगाते हुए कहा कि जनपद में पुलिस पर किसी भी तरह का कंट्रोल नहीं है। उन्होंने आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच कर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही सस्पेंड करने की मांग की। वहीं, डीजीपी अभिनव कुमार ने मामले के जांच के आदेश दिये हैं।