पंच👊नामा
पिरान कलियर: ढाबे की आड़ में मादक पदार्थो की बिक्री करने वाले 3 शातिर नशा तस्करों को कलियर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद हुई। तस्करों को थाने लेकर पूछताछ की गई और एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।
दरअसल पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद’भर में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा था है। इसी अभियान के तहत कलियर थाना पुलिस को ये कामयाबी हासिल हुई है।
कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया उच्चाधिकारियों ने नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए है, इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर गश्त के दौरान इमली खेडा भगवानपुर रोड़ हकीमपुर तुर्रा गांव सैनी ढाबे के पास से एक कार समेत तीन आरोपी अनिल कुमार, शिवकुमार व मेनपाल को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 35 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अनिल कुमार उत्तरकाशी क्षेत्र से डोडा पोस्त खरीदकर यहां शिवकुमार व मेनपाल को बेचता था, जो अपने ढाबे की आड़ में आस-पास के लोगों ये डोडा पोस्त बेचकर धन अर्जित करते थे।
थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया तस्कर अनिल कुमार पुत्र ईशम सिंह थाना बिहारीगढ़ सहारनपुर का रहने वाला है जबकि शिवकुमार व मेनपाल उर्फ मोनू पुत्रगण कुँवर पाल निवासी हकीमपुर तुर्रा के रहने वाले है। सभी से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी, उपनिरीक्षक उमेश कुमार, हेडकांस्टेबल बबलू कुमार, आनन्द चौहान व संजय रावत शामिल रहे।