
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पतंजलि आचार्यकुलम के एक पूर्व छात्र ने अपनी योग शिक्षिका की फोटो गलत टिप्पणी के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी।

प्रबंधन का आरोप है कि छात्र अपनी शिक्षिका पर गलत नजर रख रहा था। कुछ छात्रों ने उसे रोका तो झगड़ा हुआ। प्रबंधन की जांच में शिक्षिका ने भी पूर्व छात्र की हरकतें बताई।

आरोप यह भी है कि प्रबंधन ने इस बारे में जब आरोपी छात्र के परिजनों से बात की तो उन्होंने भी बेटे की तरफदारी की और बाबा रामदेव को लेकर भी गलत टिप्पणी की। अब पैसे वसूलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी छात्र व उसके माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।
—————————————-
पहले छात्रों के बीच हुआ था विवाद….

पतंजलि आचार्यकुलम की ओर से तपस कुमार बेरा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि स्कूल के एक पूर्व छात्र प्रत्यूष दुबे व अन्य छात्रों के बीच कुछ विवाद हुआ था। स्कूल प्रबंधन की जांच में पता चला कि प्रत्यूष दुबे स्कूल की योगा अध्यापिका को गलत निगह से देखता था।

छात्रों के साथ आपस में शिक्षिका को लेकर भद्दी टिप्पणी करता रहता था। अन्य छात्रों ने ऐसा करने से मना किया। जिस पर वह नहीं माना और छात्रों के बीच विवाद हुआ। जांच के दौरान योगा अध्यापिका ने बताया कि आरोपित छात्र प्रत्यूष दुबे ने उनकी अनुमति के बिना फोटो का प्रयोग कर अभद्र टिप्पणी लिखकर इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड की। संस्था व अध्यापिका के विरुद्ध अनर्गल बाते कर रहा था।
—————————————-
माता-पिता पर भी संगीन आरोप…..

प्रबंधन ने छात्र के पिता ऋषि दुबे निवासी गांव चेक्सेवा, पोस्ट भानीपुर, तहसील धोलपुर, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश से फोन पर बात की। आरोप है कि पिता ऋषि दुबे और माता निवेदिता दुबे भी अपने बेटे की तरफदारी करते हुए धमकी देने लगे।

आरोप है कि पांच जुलाई को छात्र प्रत्यूष दुबे के माता-पिता ने स्कूल प्रबंधन को धमकी दी कि नौ लाख रूपये नहीं दिए तो स्कूल व अधिकारियो को किसी झूठे मुक़दमे में फंसा देंगे। छात्र के माता-पिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से आचार्यकुलम और बाबा रामदेव को बदनाम करने के उदेश्य से अभद्र टिप्पणी भी की।

आरोप है कि पैसों की वसूली के लिए संस्था पर दबाव बनाया जा रहा है। तहरीर के साथ पुलिस को शिक्षिका व संस्था के खिलाफ की गई भद्दी टिप्पणी की कॉपी और पैसो की डिमांड की ऑडियो रिकॉर्डिंग पेन ड्राइव में साथ दी गई है।

बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पूर्व छात्र व उसके माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।