अपराधदेहरादून

स्पा सेंटर की आड़ में चल रही जिस्मफरोशी का भंडाफोड़, महिला समेत चार गिरफ्तार, पांच लड़कियां छुड़ाई..

ग्राहकों से व्हाट्सएप पर होती थी डीलिंग, लड़कियों को किया जाता था मजबूर, कप्तान को मिली गोपनीय सूचना पर हुई कार्रवाई..

पंच👊नामा ब्यूरो
देहरादून: स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे का राजधानी की पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मैनेजर का काम संभालने वाली महिला और संचालक समेत दो ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया गया है।

फाइल फोटो: जिस्मफरोशी

जबकि जिस्मफरोशी के धंधे में धाक ले गई पांच लड़कियों को भी पुलिस ने मुक्त कराया है। यह पूरी कार्रवाई पुलिस कप्तान अजय सिंह को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और बसंत विहार थाने की टीम ने की है। कार्रवाई से अन्य स्पा सेंटर में भी हड़कंप मचा हुआ है।

फाइल फोटो: अजय सिंह (एसएसपी देहरादून)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को गोपनीय माध्यम से बसंत विहार क्षेत्र में स्पा सेन्टर की आड में अवैध देह व्यापार संचालित किये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर उन्होंने एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व थाना बसंत विहार पुलिस की सयुंक्त टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

फाइल फोटो: पुलिस टीम

टीम ने देहरादून जी0एम0एस0 रोड़ पर स्थित रिलैक्स जोन स्पा एण्ड सैलून पर आकस्मिक चैकिंग की। स्पा सेन्टर के दो अलग-अलग कमरो में 02 महिला और 02 पुरूष आपत्तिजनक स्थिति में मिले। मौके से पुलिस टीम को आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। स्पा सेन्टर के अलग कमरे में कार्य कर रही 03 अन्य महिलाये मौजूद मिली।
—————————————-
एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर जिस्म का खेल…..

फाइल फोटो: स्पा सेंटर

स्पा सेन्टर के संचालक उस्मान और मैनेजर का कार्य कर रही महिला अनू से पूछताछ में बताया कि स्पा सेन्टर में ग्राहको को मसाज के अलावा एक्सट्रा सर्विस देने के लिये फोन कॉल और व्हॉटसएप चैट के माध्यम से ग्राहको से सम्पर्क किया जाता है तथा स्पा सेन्टर में कार्य करने वाली युवतियों को ज्यादा पैसो का लालच देकर उनसे देह व्यापार करवाया जाता है।

फाइल फोटो: जिस्मफरोशी

पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि मौके से पुलिस टीम ने पांच पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू करते हुए स्पा सेंटर के संचालक, मैनेजर का कार्य कर रही महिला व आपत्तिजनक स्थिति में मिले दोनो पुरुषों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना बसन्त विहार पर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धारा 3/4/7 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। रेस्क्यू की गई सभी पीडित महिलाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
—————————————-
नाम पता गिरफ्तार आरोपी…..
1- उस्मान पुत्र मो0 अली, निवासी ग्राम- हरजोली झोझा, पो0/थाना- झबरेड़ा, जिला हरिद्वार
2- अनु पुत्री सुरेश सिंह, निवासी ग्राम थिथिकी कवादपुर, थाना मंगलौर, हरिद्वार
3- शादाब पुत्र शमशाद खान, निवासी परवल निकट जामा मस्जिद, पो0 उमेदपुर, थाना पटेलनगर, देहरादून
4- इम्माराजी श्रीणिवासुलु पुत्र इम्माराजू, निवासी ग्राम थिंमापुरम, थासली गिधालोर, जिला प्रकाशाम, आन्ध्र प्रदेश, हाल पता क्लेमनटाउन, देहरादून
—————————————-
पुलिस टीम….
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून
(1)- निरी0 प्रदीप पंत, प्रभारी ए0एच0टी0यू0
(2)- म0उ0नि0 कल्पना पान्डे
(3)- हे0का0 नरेन्द्र
(4)- का0 सहदेव त्यागी
(5)- म0का0 रेना रावत
थाना बसन्त विहार
(1)- व0उ0नि0 दुर्गेश कोठियाल
(2)- म0उ0नि0 शशि पुरोहित
(3)- हे0का0 डंबर सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!