महिला ने पति को सबक सिखाने के लिए बनाया बेटे की पिटाई का वीडियो, पति ने कर दिया वायरल..
पुलिस ने महिला को थाने बुलाकर की पूछताछ, पति की भूमिका की भी हो रही जांच..

पंच👊नामा
रुड़की:- सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो की पड़ताल करने पर माजरा ही कुछ और निकला, दरअसल जिस महिला को विलेन बनाकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल की जा रही है उसके पीछे की कहानी ही कुछ और है, ये वीडियो खुद महिला ने अपने दूसरे बेटे से बनवाई, ताकि अलग रह रहे पति को बच्चों का ख्याल आ सके, और वह उनकी कोई सुध ले, लेकिन ये प्लानिंग महिला को ही उल्टी पड़ गई।

बताया गया है कि पति ने ही वीडियो को अलग ढंग से पेश करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसमे महिला को विलेन और बच्चे को पीड़ित दिखाया गया। जबकि महिला का कहना है कि वह पिछले कई सालों से अपने तीन बच्चो को लेकर पति से अलग रह रही है और ढाबे पर काम करके उनका गुजर बसर कर रही है। फिलहाल पुलिस ने बच्चे को बाल कल्याण समिति हरिद्वार भेज दिया है महिला से पूछताछ की जा रही है और पति की भूमिका की जांच भी की जा रही है।

झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि महिला की शादी देवबंद निवासी मनोज से हुई है, पति 10 साल से अलग रहता है। महिला के मां-बाप की मौत होने के बाद से वह अलग किराये पर कमरा लेकर रहती आ रही है। एक दुकान पर काम कर अपने तीन बच्चों को पाल रही है। मानसिक रूप से परेशान होकर महिला ने प्लानिंग के तहत बेटे की पिटाई की और दूसरे बेटे से वीडियो बनाया।

इसके बाद वीडियो पति को भेज दिया। पति ने जानबूझकर यह वीडियो वायरल कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए महिला को बुलवाया गया, बालक को बाल कल्याण समिति भेज दिया। महिला की काउंसलिंग कराई जाएगी। वहीं, पति की भूमिका की जांच भी की जा रही है।