उत्तराखंड 👊 ब्यूरो: पासपोर्ट रिन्युअल के लिए रिपोर्ट लगाने की एवज में एक व्यक्ति से ढाई हजार रुपये की रिश्वत ले रहे एलआइयू के दारोगा और हैड कांस्टेबल को विजिलेंस ने रंगेहाथ पकड़ लिया। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मामला रामनगर क्षेत्र का है। विजिलेंस कुछ माह में कई पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर चुकी है। ताजा घटना में एलआईयू के दारोगा और हैड कांस्टेबल गिरफ्तार होने से हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि रामनगर के एक व्यक्ति को अपने पोसपोर्ट का रिन्युअल कराना था। जिसके लिए एलआईयू की रिपोर्ट लगनी थी। आरोप है कि रिपोर्ट लगाने के नाम पर 2500 रुपये रिश्वत मांगी गई। व्यक्ति ने विजिलेंस के भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन नंबर और वाट्सएप नंबर पर इसकी शिकायत की। विजिलेंस ने जांच की तो शिकायत सही मिली। तब विजिलेंस हल्द्वानी की टीम एलआईयू कर्मियों को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया। शनिवार को विजिलेंस की टीम एलआइयू कार्यालय पहुंची। व्यक्ति ने रिश्वत के रूप में पैसे दिए तो दारोगा सौरभ राठी ने हैड कांस्टेबल गुरप्रीत की तरफ इशारा किया। नकदी हाथ में पकड़ते ही टीम ने दोनों को पकड़ लिया। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।