पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में एक शिक्षिका अपनी ट्यूशन छात्रा के पिता संग गायब हो गई। इस मामले को लेकर कई तरह की चर्चाएं बनी हुई है।
ज्वालापुर में एक शिक्षिका आर्यनगर क्षेत्र में छात्रा को उनके घर पर पढ़ाने जाती थी। गुरुवार को शिक्षिका अपने घर से छात्रा को पढ़ाने की बात कहकर निकली थी। लेकिन वापस नहीं लौटी। शिक्षिका के परिजनों ने छात्रा के घर संपर्क किया तो छात्रा के पिता भी गायब मिले। छानबीन में कुछ और बातें सामने आने पर दोनों परिवारों की टेंशन बढ़ गई। शिक्षिका अविवाहित है। बताया जा रहा है कि ट्यूशन पढ़ाने के लिए छात्रा के घर आने-जाने के दौरान शिक्षिका और छात्रा के पिता की आंखे चार हुई हैं। हालांकि अभी पुलिस को सूचना नहीं दी गई है। दोनों के परिजन अपने साथियों की तलाश में जुटे हुए हैं।
——–
बड़े भाई की डांट से नाराज छात्र ने खाया जहर
नितिन गुड्डू
हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र के गांव बहादरपुर जट में बड़े भाई की डांट से नाराज़ नौवीं के छात्र ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। छात्र की मौत से परिवार में मातम का माहौल है।
पथरी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि गांव बहादरपुर जट निवासी सोनित का बेटा विक्रांत निवासी कक्षा नौ का छात्र था। गुरुवार को विक्रांत को उसके बड़े भाई ने किसी बात को लेकर डांट दिया। जिसके बाद विक्रांत घर से बिना बताए चला गया और कुछ देर बाद जब वह वापस लौटा तो उसकी हालत बिगड़ने लगी। जोर डालने पर विक्रांत ने बताया कि उसने जहर खा लिया है। आनन-फानन में विक्रांत को अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने विक्रांत को मृत घोषित कर दिया। बेटे के खुदकुशी करने से मां-बाप का रो रो कर बुरा हाल है।
——-