पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ियों के भेष में नशे का धंधा करने वाले दो सगे भाइयों समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। तीनो धंधेबाज हरिद्वार के रहने वाले है जो कांवड़ मेले में मुनाफा कमाने के लिए नशे का धंधा करने उतरे थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
हरिद्वार में कांवड़ मेला अपने अंतिम चरण में है, लाखो की तादाद में कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्यों की ओर जा रहे है। कांवड़ यात्रा को सकुशन संपन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस तमाम मोर्चो पर मुस्तैदी के साथ डटी हुई है, साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर भी पैनी नजर बनाए हुए है।
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत नशे के धंधेबाजों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में हरिद्वार नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में गठित पुलिस ने टीम चेकिंग के दौरान जोगिया मंडी से दो सगे भाइयों समेत तीन नशे के धंधेबाजों को 25.80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया गिरफ्तार तस्कर आलोक गुसाई, गौरव गोसाई पुत्रगण चंद प्रकाश व चिराग शर्मा पुत्र करण शर्मा निवासी हरिद्वार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजीव चौहान, अपर उप निरीक्षक राधा कृष्ण रतूड़ी, हेडकांस्टेबल सजयपाल, कांस्टेबल भूपेंद्र गिरी व खुशी राम शामिल रहे।