कुमाऊं में 12 इंस्पेक्टर, 29 सब इंस्पेक्टरों के गैर जनपद तबादले..
गढ़वाल की तरह कई धुरंधर कुमाऊं की तबादला लिस्ट से भी बचने में रहे कामयाब..
पंच👊नामा-ब्यूरो
उधमसिंहनगर: पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है। गढ़वाल मंडल के बाद अब कुमाऊं में 12 इंस्पेक्टर और 29 सब इंस्पेक्टर को एक जनपद से दूसरे जनपदों में भेजा गया है। कोशिश की गई है कि जो लोग लंबे समय से पहाड़ के जनपदों में तैनात हैं, उन्हें तराई के जिलों में उतारा जाए और तराई के जिलों से पुलिस कर्मियों को पहाड़ पर चढ़ाया जाए। हालांकि, इसके बावजूद गढ़वाल की तबादला लिस्ट की तरह कुमाऊं के भी कई धुरंधर तबादला लिस्ट से अपना नाम बचाने में कामयाब रहे हैं। इसके साथ ही ये चर्चाएं भी शुरु हो गयी हैं कि लिस्ट को लेकर कोई अपडेट आदेश देहरादून से जारी हो सकता है।
कुमाऊँ डीआईजी डॉ योगेंद्र सिंह रावत की ओर से जारी तबादला लिस्ट के अनुसार उधमसिंहनगर से इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह और नीरज कुमार को पिथौरागढ़, प्रवीण सिंह कोश्यारी को अल्मोड़ा, विक्रम राठौर को पिथौरागढ़, नैनीताल से ललित मोहन जोशी को पिथौरागढ़, अल्मोड़ा से त्रिलोक राम को बागेश्वर और राजेंद्र सिंह रावत का तबादला नैनीताल किया गया है। जबकि बागेश्वर से अजय लाल शाह अल्मोड़ा और मोहन चंदपांडे को उधमसिंहनगर पिथौरागढ़ से विजेंद्र शाह उधमसिंहनगर, नासिर हुसैन उधमसिंहनगर और राजेश यादव को नैनीताल भेजा गया है। इसी प्रकार कुमाऊं के अलग-अलग जनपदों से 29 उपनिरीक्षकों के तबादले विभिन्न जनपदों में किये गए हैं।