सुराज सेवादल ने उठाई रुद्रपुर रेपकांड की सीबीआई जांच की मांग, मुख्यमंत्री धामी को भेजा ज्ञापन..
उधमसिंहनगर पुलिस के खुलासे पर भी सवाल, राजभवन कूच करने की दी चेतावनी..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कोलकाता रेपकांड को लेकर मचे बवाल के बीच उत्तराखंड के प्रमुख सामाजिक संगठन सुराज सेवा दल ने उधमसिंहनगर के रुद्रपुर में नर्स से दुष्कर्म व हत्या की सीबीआई जांच की मांग उठाई है। अध्यक्ष रमेश चंद जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने देहरादून और हरिद्वार में पैदल मार्च निकालकर उधमसिंहनगर पुलिस के खुलासे पर सवाल उठाए। जिलाधिकारी के माध्मय से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन भी भेजा है। जिसमें रुद्रपुर रेपकांड की सीबीआई जांच न होने पर राजभवन कूच करने और केंद्रीय गृह मंत्री आवास पर उपवास कार्यक्रम की चेतावनी दी गई है।
—————————————-पैदल मार्च निकाले रहे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश चंद जोशी ने कहा कि गंभीर प्रकरण मुखमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह जनपद उधमसिंह नगर का है और नेता प्रतिपक्ष भी उधमसिंहनगर में ही निवास करते हैं। घर में एक चूहा मर जाए तो 24 घंटे में पूरे घर में दुर्गंध फैल जाती है। क्या कारण है कि बरसात के दिनों में सड़क किनारे झाड़ियों में लाश मिली, मगर सड़ी गली अवस्था होने के बावजूद क्या वहां दुर्गंध नहीं फैली होगी। कोई भी व्यक्ति दुष्कर्म के बाद शव झाड़ी में फेंकेगा तो क्या मोबाइल या कोई सामान लूट कर ले जाएगा। उसके पास कोई इतना कैश भी नहीं था, उसने इतना जेवर भी नहीं पहना हुआ था। अकेला एक मजदूर कैसे नर्स के साथ लूटपाट और दुष्कर्म कर सकता है। इसके बावजूद पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है। जिससे प्रतीत हो रहा है कि असली मुलजिम गिरफ्त से बाहर है और उसके हौसले बुलंद हो जाएंगे। न जाने कितनी बहन बेटियों के साथ दरिंदगी करेगा। सुराज सेवा दल इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग करता है। रमेश चंद जोशी ने कहा कि तत्काल प्रभाव से अगर सीबीआई जांच नहीं की गई तो पुलिस ने जितने भी झूठे मुकदमे लिखे हैं या झूठे मुकदमों में निर्दोष लोगों को जेल भेजा गया, उनकी सूची बनाकर राजभवन कूच करेगा। जरूरत पड़ने पर केंद्रीय गृह मंत्री के आवास के बाहर उपवास भी करेगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।