पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरिद्वार: गौकशी की सूचना पर रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव में आधी रात पुलिस की छापेमारी के दौरान एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में गिरकर मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि युवक बचने के लिए भाग रहा था और तालाब में गिर गया। वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस पर हाथ पैर बांधकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। सुबह होते ही झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति और भीम आर्मी के कई नेता गांव पहुंच गए। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस कर्मियों पर एफआईआर के बाद ही शव उठाने दिया जाएगा। तनाव और हंगामा को देखते हुए देहात के सभी थाना कोतवाली की पुलिस गांव बुलाई गई और मशक्कत के बाद शव उठाया गया। इस दौरान पुलिस पर ग्रामीणों की तरफ से पथराव की खबरें भी मिल रही है। हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी कोई बयान नहीं आया है। इतना जरूर है कि घटना को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है और गांव में पुलिस बल तैनात है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह सीओ मंगलौर विवेक कुमार सहित आला अधिकारी गांव में ही मौजूद हैं।
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। ग्रामीणों को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा भी दिलाया गया है।पुलिस के मुताबिक, गौकशी रोकने के लिए गठित पुलिस की
गौवंश स्क्वाड गढ़वाल टीम को रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव में रात के समय गौकशी की सूचना मिली थी। पुलिस के छापा मारने के दौरान एक युवक वसीम उर्फ मोनू निवासी सोहलपुर तालाब में कूद गया और उसे पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी ने तालाब को घेर लिया। इस बीच ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। अंधेरा होने के कारण टॉर्च और लाइट की मदद से युवक को तलाश किया गया। काफी देर बाद युवक का शव ऊपर आने से तनाव पैदा हो गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें युवक को बचाने नहीं दिया है। सुबह होते ही झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती समेत भीम आर्मी के कई नेता गांव पहुंच गए और ग्रामीण की मांग को समर्थन करते हुए पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने और पैनल से पोस्टमार्टम करने की मांग उठाई। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने ग्रामीणों से वार्ता की। सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने भी हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण शव को उठाने नहीं दे रहे थे। जिसको लेकर पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी आखिरकार शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। लेकिन गांव में तनाव बना हुआ है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार, सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी, मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा, भगवानपुर इंस्पेक्टर सूर्य भूषण नेगी, झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा, पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार समेत आसपास के थाना कोतवाली की पुलिस गांव में तैनात है।