किराएदारों का सत्यापन न कराने वाले 12 मकान मालिकों पर जुर्माना..
पुलिस कप्तान के निर्देश पर फड़ रेहड़ी और ठेली वालों का भी हुआ सत्यापन, (देखें वीडियो)..
पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तरकाशी: पुलिस की लाख हिदायत के बावजूद अपने किरायेदारों, कर्मचारियों का सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया।
उत्तरकाशी पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर उत्तरकाशी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने सघन अभियान चलाया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों ने मुख्य बाजार, जोशियाड़ा व ज्ञानसू आदि इलाकों में घर-घर जाकर दस्तक दी। किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने वाले 12 मकान मालिकों पर 1 लाख 20 हजार का जुर्माना लगाते रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित की गई। इसके साथ ही 150 बाहरी लोगों का सत्यापन किया गया। उत्तरकाशी कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने वर्तमान में चल रही चारधाम यात्रा व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाकर सत्यापन करने के निर्देश दिए हुए हैं। जिसको लेकर कोतवाली स्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीमों ने उत्तरकाशी मुख्य बाजार, जोशियाड़ा व ज्ञानसू आदि क्षेत्र में रह रहे मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों व फड़ रेडी, ठेली वालो का सत्यापन किया गया। इस दौरान 150 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करने के साथ ही बिना सत्यापन के रह रहे 24 लोगो के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट व किरायदारों के सत्यापन ना कराने वाले 12 मकान मालिकों के विरुद्ध 83 पुलिस अधिनियम में कार्रवाई करते हुए 1 लाख 20 हजार रुपये जुर्माने की रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित की गई। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया मकान मालिकों को अपने किरायेदारों व घरेलू नौकरों का शीघ्र सत्यापन कराने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अलावा किरायेदारों, घरेलू नौकरों व फड़, रेडी, ठेली लगाने वाले लोगों को भी सत्यापन कराने के लिए जागरुक किया गया है। उन्होंने बताया सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा।