जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को पद से हटाया, हाइकोर्ट ने दिया स्टे, तीसरे बच्चे ने कराई फजीहत..!
जिलाधिकारी ने दो बार कराई जांच, दोनों बार गलत निकली जन्मतिथि, अब हाइकोर्ट पहुंचा प्रधानी का विवाद..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: तीसरे बच्चे की जन्मतिथि गलत बताकर चुनाव जीतने वाली बहाराबाद ब्लॉक के नगला खुर्द गांव की प्रधान रेशमा को जिलाधिकारी ने पद से हटा दिया है।
हालांकि, इस मामले को लेकर प्रधान ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जिसमें स्टे मिलने की बात भी कही जा रही है। हाइकोर्ट से भले ही प्रधान को फौरी राहत मिल गई हो, लेकिन तीसरे बच्चे को लेकर फजीहत जरूर हो गई है।
बहादराबाद विकास खंड के नगला खुर्द गांव निवासी अलीजान पुत्र मुस्तकीम ने पांच सितंबर को शिकायत देकर बताया था कि गांव की निर्वाचित प्रधान रेशमा ने अपने नामाकंन पत्र में तीसरे जीवित बच्चे की गलत जन्मतिथि दिखाई है। प्रकरण में तहसीलदार, हरिद्वार व खण्ड विकास अधिकारी, बहादराबाद के स्तर से जांच कराई गई।
जांच के दौरान झूठे शपथ पत्र व रेशमा पत्नी फरमान के तीसरे बच्चे की जन्म तिथि दिनांक 11 सितंबर 2019 तस्दीक हुई। इसलिए रेशमा को प्रधान पद के लिए अनर्ह घोषित किया गया था। जिस पर रेशमा ने मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार के समक्ष अपील दाखिल की।
सुनवाई के दौरान रेशमा ने अपनी तीसरी पुत्री की जन्मतिथि की दोबारा जांच की मांग सांसद को प्रार्थना पत्र देकर की। सांसद ने जिलाधिकारी को इस संबंध में पत्र भेजा। जिला कार्यक्रम अधिकारी की जांच में भी तीसरी बेटी की जन्मतिथि 11 सितंबर 2019 पाई गई।
इस मामले में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने रेशमा को प्रधान पद से हटाने के आदेश जारी किए हैं। वहीं, ऐसा बताया गया है कि प्रधान ने इस मामले में हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और उस पर हाइकोर्ट ने स्टे दे दिया है।