बड़ा अखाड़ा हुआ दो फाड़, श्रीमहंत रविंद्र पुरी (निरंजनी) की अखाड़ा परिषद के समर्थन में आया बड़ा गुट..
2025 कुंभ से पहले अखाड़ों की राजनीति में अचानक आया भूचाल, सारे अखाड़ों में मचा हड़कंप, कई जगह शुरू हुई बैठकें..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: 2025 कुंभ से पहले अखाड़ा परिषद की राजनीति में शनिवार देर शाम अचानक एक बड़ा घटनाक्रम हुआ। कनखल बड़ा अखाड़ा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के समर्थन के मुद्दे पर दो फाड़ हो गया। जिसमें एक बड़े गुट ने पंचायती अखाड़ा श्री निरंजन के श्रीमहंत रविंद्र पुरी वाली अखाड़ा परिषद को अपना समर्थन दे दिया।अभी तक बड़ा अखाड़ा कनखल के महानिर्वाणी अखाड़े के श्रीमहंत रवींद्र पुरी वाली अखाड़ा परिषद में था। बड़ा अखाड़ा के संतों में लंबे समय से चल रही उठा पटक के बीच इस नई घटनाक्रम ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की राजनीति को दिलचस्प बना दिया है।
इसे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज की एक बड़ी रणनीतिक बढ़त के रूप में देखा जा रहा है।घटनाक्रम को लेकर सभी 13 अखाड़े में हड़कंप मच गया है और कई जगहों पर संतों की बैठक के भी शुरू हो गई हैं। वहीं, दूसरे अखाड़े से टूटकर आए बड़ा अखाड़ा का अपनी अखाड़ा परिषद में श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया है।
गौरतलब है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी की प्रयागराज में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद कुछ अखाड़ों के संतों ने महानिर्वाणी अखाड़े के श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज को अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष बना दिया था। जबकि अखाड़ा परिषद अध्यक्ष को लेकर विधिवत रूप से बैठक में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजन के श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज को अध्यक्ष चुन लिया गया था।
————————————–
अखाड़े ने जारी किया पत्र…..
बड़ा अखाड़ा ने पत्रा जारी कर बताया कि सम्मानीय श्रीमान् श्रीमहन्त सचिव रवीन्द्र पुरी महाराज श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं महामंत्री श्रीमान् श्रीमहन्त हरि गिरी जी महाराज श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा संरक्षक एवं अखाड़ा परिषद के सभी सम्मानीय सदस्यगण को श्री सत् पंच परमेश्वर श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण भ्रमणशील मण्डल (जमात) के श्रीमान् श्री महन्त महेश्वर दास मुखिया महन्त दुर्गा दास मुखिया महन्त अद्वैतानन्द एवं सर्व निर्वाण मण्डल की ओर से साम्प्रदायिक अभिवादन ओम नमो ब्रहम्णे मत्था टेकना स्वीकार हो। अवगत कराते हुए हर्ष के साथ सन 2025 महाकुम्भ मेला प्रयागराज (उ०प्र०) के सकुशल सम्पन्न करने के लिए आपको अखाड़े का पूरा समर्थन सत् पंच परमेश्वर जी की ओर से आप जी का पूरा समर्थन करते हैं।