पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बुजुर्ग महिला से चेन लूटने वाले अंतरराज्यीय शातिर चेन स्नेचर को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर हरिद्वार, देहरादून और नजीबाबाद में हुई लूट की तीन घटनाओं का पर्दाफाश किया है। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
दरअसल बीती 16 अगस्त को को थाना कोतवाली नगर देहरादून पर गणेश कोठियाल पुत्र केशवानन्द कोठियाल निवासी महालक्ष्मीपुरम लेन न0 2, मोथरोवाला, देहरादून ने तहरीर देकर बताया कि दोपहर के समय उनकी माता उनके वन विभाग के आफिस तिलक रोड से अपने दो अन्य साथियों के साथ बाजार की तरफ जा रही थी तभी एक अज्ञात मोटरसाइकल सवार ने पीछे से झपटटा मारकर उनके गले स्व चेन छीन ली और फरार हो गया। तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया।
बुजुर्ग महिला के साथ हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए थाना कोतवाली नगर पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम ने घटना को अंजाम देने वाले नजर हसन पुत्र नूर हसन निवासी नई बस्ती, रायपुर, सादात थाना नगीना देहात, जनपद बिजनौर, हाल निवासी लालपानी, थाना कोटद्वार, जनपद पौड़ी, को नेशनल हिन्दू कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बुजुर्ग महिला से चेन लूट की घटना को कुबूल करते हुए बताया कि 18 जुलाई को उसने डोईवाला से एक काली स्कूटी चोरी की थी, इसके बाद 19 जुलाई को हरिद्वार में चैन लूट की घटना को अंजाम दिया था, उसी दिन नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश में अपने साथी अली हसन के साथ सेवाराम मोहल्ले से एक लड़की के गले से सोने की चेन छीनने की घटना को भी अंजाम दिया था।
नजीबाबाद की घटना में आरोपी के साथी ने चेन के एवज में उसे 22 हज़ार रुपये दिए गए थे। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से देहरादून की घटना में लूटी गई चैन, हरिद्वार की घटना में लूटा गया लॉकेट और नजीबाबाद की घटना से संबंधित नगदी बरामद की गई है। वही हरिद्वार और देहरादून की घटना में इस्तेमाल स्प्लेंडर बाइक को बरामद कर सीज कर दी गई है।
——————————
पुलिस टीम…….
1- साहिल वशिष्ठ, प्रभारी चौकी खुडबुड़ा
2- उ0नि0 विकसित पंवार,
3- का0 धीरेन्द्र पतियाल
4- का0 अनोज राणा,
5- का0 विनोद चमियाल
6- का0 किरण SOG
7- का0 अमित चौधरी SOG देहरादून