अजब चोर की गजब करतूत: महिलाओं के इनर वियर हो रहे चोरी, गंदा करने के बाद फेंके जा रहे वापस..
पुलिस ने दो महिलाओं की शिकायत पर दर्ज किया मुकदमा, फुटेज में दिखा आरोपी, तलाश में चल रही दबिश..
उत्तरा👊खंड-ब्यूरो
रुद्रपुर: बंगाल में जूनियर डॉक्टर से हैवानियत के बाद हत्या और रुद्रपुर में नर्स से दरिंदगी की घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। कानून ने अपना काम किया और लोगों ने कैंडल मार्च के रूप में सड़कों पर उतरकर अपनी नाराजगी जताई।
इस बीच उधमसिंहनगर के दिनेशपुर इलाके में सामने आ रही अजीबो गरीब घटनाओं ने महिलाओं को मुश्किल में डाला हुआ है। एक व्यक्ति क्षेत्र की महिलाओं के इनर वियर चोरी करता है और उन कपड़ों पर अपनी यौन कुंठा निकालने के बाद गंदा कर वापस उनके घरों में फेंक देता है।
पुलिस ने महिलाओं की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। साथ ही इससे यह भी पता चलता है कि जब तक समाज में ऐसे यौन कुंठित लोग रहेंगे, तब तक ब्लात्कार की घटनाएं नहीं रुक सकती।
—————————————
सीसीटीवी कैमरे में दिखा चोर…..
दो महिलाओं ने थाने में दी तहरीर में बताया कि नहाने के बाद सुखाने के लिए बाहर टांगे गए उनके इनर वियर लगातार चोरी हो रहे थे। बाद में वे दूषित अवस्था में परिसर में पड़े पाए जाते थे। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में वार्ड छह निवासी आरोपित दीपू दास कपड़े चोरी करते दिखाई दिया।
इसके बाद उन्होंने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने बीएनएस 74 की धाराओं में मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही उसकी तलाश में पुलिस हर संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
इनर वियर चोरी होने से मोहल्ले की महिलाओं में आरोपी के खिलाफ खासा रोष है। पीड़ित महिलाएं इससे काफी आहत हैं। उनका कहना है कि ऐसी विकृत सोच पर अंकुश नहीं लगाया गया तो परिणाम भयावह हो सकते हैं।