पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कनखल के श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन के मुखिया महंत को फोन पर हत्या की धमकी मिली है। पुलिस ने संत की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। धमकी देने वाले आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक, श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन पहाड़ी बाजार कनखल के मुखिया महंत भगतराम शिष्य जरनैल दास ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके अखाड़े की शाखाएं पूरे भारत में फैली हुई हैं। एक सितंबर की रात वह अखाड़े में बैठे हुए थे।
तभी उनके मोबाइल फोन नंबर पर व्हाट्सऐप कॉल आई। अनजान नंबर होने के चलते उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। आरोप है कि कुछ ही देर बाद मोबाइल नंबर पर वाइस मैसेज आया।
इसमें उन्हें हत्या कर देने की धमकी दी गई। इसके बाद वह पुलिस के पास पहुंचे। धमकी देने के बाद से नंबर को बंद कर दिया गया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नंबर के आधार पर धमकी देने वाले की तलाश की जा रही है।