अपराधउत्तराखंड

11 मर्डर सहित 27 मुकदमों में बिहार से फरार 2 लाख का इनामी गिरफ्तार..

पत्नी बच्चों के साथ रिज़ोर्ट में ठहरा था कुख्यात, पुख्ता इनपुट पर उत्तराखंड एसटीएफ ने दबोचा..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड: हत्या, लूट, रंगदारी, बलवा, अपहरण आदि संगीन मुकदमों में वांछित दो लाख के इनामी कुख्यात अपराधी को उत्तराखंड एसटीएफ और बिहार एसटीएफ की संयुक्त टीम ने लक्ष्मण झूला क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कुख्यात पर पुलिस महानिदेशक बिहार पटना ने 2 लाख का इनाम घोषित किया था जो पिछले दो साल से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए बिहार पुलिस ने एक विशेष कार्यबल दस्ता राज्य स्तर पर बनाया था।

फाइल फोटो: नवनीत सिंह भुल्लर (कप्तान उत्तराखंड एसटीएफ)

उत्तराखंड एसटीएफ के नवनियुक्त कप्तान नवनीत भुल्लर ने प्रभार ग्रहण करते ही सभी अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि उत्तराखंड को किसी भी तरह से अपराधियों की शरणस्थली नही बनने दिया जाए, फरार इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी विशेष दिशानिर्देश दिए गए।

फाइल फोटो: गिरफ्तार

जिसके चलते बिहार राज्य की एसटीएफ और उत्तराखंड एसटीएफ की संयुक्त टीम ने थाना रानी तलब पटना में दर्ज मुकदमें व अन्य कई मामलों में वांछित दो लाख के इनामी अपराधी रंजीत चौधरी पुत्र रामाधार चौधरी निवासी बेलापुर को थाना लक्ष्मण झूला जनपद पौड़ी क्षेत्र से देर रात घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

फाइल फोटो

अपराधी लक्ष्मण झूला क्षेत्र के एक होटल में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ठहरा हुआ था, जिसके विरुद्ध बिहार व झारखंड में करीब 27 मुकदमे दर्ज है। जिनमे 11 रंजिशन हत्या, सुपारी लेकर हत्या करना, लूट, रंगदारी, फिरौती, बलवा आदि मुकदमे दर्ज है।

फाइल फोटो: एसटीएफ उत्तराखंड

उत्तराखंड एसटीएफ कप्तान नवनीत भुल्लर ने बताया गिरफ्तार अपराधी पर पुलिस महानिदेशक बिहार पटना ने दो लाख का इनाम घोषित किया हुआ था। पूछताछ में सामने आया कि गाँव की रंजिश में कुख्यात के पिता और भाई की हत्या हो गई थी। बदला लेने के लिए अपराधी रंजीत ने पिता और भाई की हत्या में शामिल लोगो की हत्या की और उसके बाद सुपारी लेकर हत्याएं करने लगा, खनन के व्यवसाय में रंजीत ने लोगों की हत्या की और कई पर हत्या का प्रयास किया। इसके अलावा रंगदारी और फिरौती के लिए अपरहण भी करता था। एसटीएफ कप्तान नवनीत सिंह भुल्लर ने कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम की पीठ थपथपाई है।
—————————————-
उत्तराखंड एसटीएफ टीम……
इंस्पेक्टर अबुल कलाम, उपनिरीक्षक यादवेंद्र बाजवा, उपनिरीक्षक विद्या दत्त जोशी, एएसआई संजय मल्होत्रा, हेडकांस्टेबल संजय कुमार, हेडकांस्टेबल महेंद्र नेगी व कांस्टेबल मोहन असवाल शामिल रहे।
—————————————-
थाना लक्ष्मण झूला पौड़ी पुलिस…
रवि कुमार प्रभारी थाना लक्ष्मण झूला, एएसआई सुरेंद्र, हेडकांस्टेबल रोहित, सुदर्शन व जितेंद्र मलिक शामिल रहे।
—————————————-
बिहार एसटीएफ टीम….
निरीक्षक मौ. मुश्ताक, कांस्टेबल दीपक कुमार भारती, रत्न कुमार, निरंजन कुमार व नरेश पासवान शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!