पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर चार अन्य मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी ने दो अन्य साथियों का नाम बताया है जिनकी तलाश की जा रही है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए बाइकों की चोरी करते थे, चोरी से कमाए पैसों से नशे का सामान खरीदते थे। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर वाहन चोरी के अपराधों की रोकथाम व चोरों की धरपकड़ के लिए जनपद’भर में चेकिंग अभियान को बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सहायक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मेहरा के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में एसएसआई नितिन चौहान व गैस प्लांट चौकी प्रभारी विकास रावत की टीम ने
शनिवार को चेकिंग के दौरान गैस प्लांट टैम्पू स्टैंड के पास से विजेंद्र पुत्र जातिराम निवासी ग्राम सलोनी, थाना देवबंद उत्तरप्रदेश हाल निवासी महादेवपुरम कॉलोनी थाना सिडकुल हरिद्वार को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।
पूछताछ करने पर सामने आया कि आरोपी अपने दो साथी सौरभ पुत्र पप्पू व हर्ष पुत्र राधेश्याम निवासीगण बहादराबाद के साथ मिलकर हरिद्वार क्षेत्र से कुल पांच मोटरसाइकिले चोरी की थी, जिनकी नम्बर प्लेट को उतारकर गंगा में फेंक दिया था।
चोरी की गई मोटरसाइकिलो को दादुपुर गोविंदपुर स्थित एक खंडहर में छिपाई गई है, जिसपर टीम ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई चार अन्य मोटरसाइकिलो को बरामद कर लिया। आरोपी से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
—————————————
पुलिस टीम में…….
1- जितेंद्र मेहरा, सहायक पुलिस अधीक्षक हरिद्वार
2 – कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
3- व0उ0नि0 नितिन चौहान, कोतवाली रानीपुर
4- उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर(टीम प्रभारी)
5- का0 करम सिंह, कोतवाली रानीपुर
6- का0 संजय रावत, कोतवाली रानीपुर
7- का0 राजेन्द्र रौतेला, कोतवाली रानीपुर
8- का0 विवेक गुसांई, कोतवाली रानीपुर