पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: थाना श्यामपुर क्षेत्र के रसियाबड़ नहर के पास नेशनल हाइवे 74 पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर से निर्माण सामग्री सरिया, जैक, चैनल आदि चोरी होने के संबंध में सुपरवाइजर सौरभ पुत्र राजवीर निवासी अलीगढ़ हाल निवासी मैसर्स अशोक कुमार बेस कैंप लालढांग ने श्यामपुर थाने पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर श्यामपुर पुलिस ने 36 घंटो के भीतर चोरी किया हुआ सौ प्रतिशत माल बरामद किया साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया चोरों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया साथ ही चेकिंग अभियान भी चलाया गया इस दौरान रसियाबड़ नहर पटरी पुल पुल पर एक सन्दिग्ध सेंट्रो कार खड़ी दिखाई दी, गाड़ी को चेक किया गया तो उसकी पिछली सीट पर लोहे का सामान रखा मिला। गाड़ी में मौजूद दोनो सन्दिग्धो से गहनता से पूछताछ की तो सारा माजरा खुलकर सामने आगया, आरोपियों ने चोरी की घटना को कुबूल करते हुए बताया कि 15 सितंबर को उन्होंने निर्माणाधीन फ़्लाईओवर से ये सामान चोरी किया था। दोनो आरोपी जितेंद्र सिंह पुत्र हरवीर सिंह व इसरार पुत्र शमसीद निवासीगण नजीबाबाद बिजनौर को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह पाल, हेडकांस्टेबल प्रमोद कुमार व कांस्टेबल कृष्ण कुमार शामिल रहे।