पंच👊नामा-ब्यूरो
रूद्रपुर: चेकिंग के दौरान एक सिख युवक का कॉलर पकड़ कर अभद्रता करने के आरोप में उधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। लेकिन व्यापारियों ने लाइन हाजिर करने के नाम पर लीपापोती का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। व्यापारियों ने पुलिस कप्तान को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए उप निरीक्षक को सस्पेंड करने की मांग की है। मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरे प्रदेश में यह प्रकरण चर्चा का विषय बना हुआ है।बुधवार को रुद्रपुर की आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल ने चेकिंग के दौरान कुछ युवकों को रोका था। चौकी प्रभारी संदीप पिलखवाल का कहना था कि बाइक पर तीन लोग सवार थे। जबकि युवक का कहना था कि वह अकेला था। इसी बात को लेकर नोंक-झौंक हो गई और चौकी प्रभारी ने युवक का गिरेबान पकड़ लिया था। युवक ने भी विरोध जताते हुए चौकी प्रभारी का हाथ थाम लिया। आसपास मौजूद कुछ लोगों ने उनकी वीडियो भी बना ली थी। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। रुद्रपुर में व्यापारियों ने चौकी प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नारेबाजी कर हंगामा किया। गुरुद्वारा सिख केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारी ने पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा से भी मुलाकात की। उन्होंने बताया की चौकी प्रभारी ने निर्दोष युवक के साथ अभद्र व्यवहार किया है और बेवजह मारपीट की है। एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए चौकी प्रभारी संदीप पिलखवाल को लाइन हाजिर कर दिया। इधर व्यापारियों ने लाइन हाजिर करने के नाम पर लीपापोती करने का आरोप लगाते हुए पुलिस चौकी में नारेबाजी करते हुए हंगामा कर दिया। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने वार्ता के लिए उन्हें कोतवाली बुलाया। उसके बाद सभी व्यापारी कोतवाली पहुंच गए और घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। व्यापारी नेता संजय जुनेजा चौकी ने लाइन हाजिर हुए चौकी प्रभारी पर राह चलते लोगों से पूछताछ के नाम पर अभद्रता करने और दबंगई दिखाकर ट्यूशन जाने वाले छात्रों को परेशान करने का आरोप लगाया। व्यापारी को कहना था कि चौकी प्रभारी रात को 9:00 बजे ही ठेली वालों को दुकान बंद करने के लिए कहते हैं। आरोप लगाया कि इससे पूर्व भी वह व्यापारियों के साथ अभद्रता कर चुके हैं। सेटिंग के नाम पर आम लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। 24 घंटे में चौकी प्रभारी को निलंबित करने की मांग करते हुए व्यापारियों ने चेतावनी दी कि ऐसा न होने पर एसएसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। वहीं कोतवाली में हंगामा करने वाले व्यापारियों में मनोज छाबड़ा, संजीव राव, मनोज मदान, रोहित, संजय, राजेश, रंजीत, दलजीत सिंह, सचिन गुंज्याल, हरीश कुकरेजा, सुरेंद्र सिंह, विक्की आहूजा, सुनील पाल, मनीष कुमार, फाफा सिंह, गुरमीत सिंह आदि मौजूद रहे।