पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: चंद्राचार्य चौक से हाई मास्ट लाइट गायब होने के मामले में व्यापारियों ने ज्वालापुर कोतवाली पहुंचकर एचआरडीए अधिकारियों के खिलाफ तहरीर दी है। व्यापार मंडल अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि चंद्राचार्य चौक का सौंदर्य करण कुंभ मेले में एचआरडीए ने किया गया था। उस समय हाई मास्ट लाइट को हटा दिया गया था। जिसको पुनः लगाने का वादा व्यापारियों से किया गया था। कुंभ मेला सम्पन्न होने के बाद भी अभी लाइट चौराहे पर नहीं लगी है। जब इससे संबंधित एचआरडी अधिकारियों से वार्ता की गई तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके विरोध में व्यापारियों ने कुछ समय पूर्व अधिकारियों से वार्ता कर उन्हें अल्टीमेटम दिया था। यदि तीन दिन के अंदर चौक पर लाइट लगने से संबंधित कार्य आरंभ नहीं हुआ तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ चोरी चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। लेकिन एचआरडीए के अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि वह लाइट से संबंधित कोई भी जानकारी या वार्ता या कार्य करने को तैयार नहीं है। उपाध्यक्ष अनूप सिद्धू ने कहा कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है। यहां के अधिकारी किसी भी जनहित के कार्य को गंभीरता से नहीं लेते मैं सब कार्यों की लीपापोती करने में जुटे रहते हैं। कोषाध्यक्ष सुनील गुलाटी व पराग चावला ने कहा कि शहर का प्रमुख चौराया होने के बावजूद विभाग के अधिकारियों की इस प्रकार की लापरवाही किसी भी प्रकार से बर्दाश्त से बाहर है। शाम होते ही यहां पर अंधेरा हो जाता है जिस कारण दुर्घटना आए दिन होती रहती हैं। वह यहां से गुजरने वाले राहगीर वह आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों ने एक स्वर में चेतावनी दी कि यदि जल्दी दोषी अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई या हाई मास्क लाइट चौराहे पर नहीं लगी तो संबंधित विभागों के खिलाफ व्यापारी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी समस्त विभागों की होगी पुलिस अधिकारियों ने शिकायत को गंभीरता से लिया है। जांच का आश्वासन देकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन व्यापारियों को दिया। इस अवसर पर सतनाम भाटिया संजय द्विवेदी उज्जवल पंडित हिमांशु सैनी शिवांग कर चक्रपाणि शिवम अरोड़ा प्रेम थापा जलालुद्दीन सिद्धेश्वर चौहान विमल मल्होत्रा योगेश वाधवा ब्रजराज खरे राहुल अग्रवाल आदि व्यापारी उपस्थित रहे।