पिरान कलियर में उर्स के बाद फर्जी पत्रकारों का आतंक! दुकानदारों से हो रही जमकर वसूली..
दुकानदारों की जेबें ढीली करने वाले कथित पत्रकारों का गिरोह सक्रिय..
पंच👊नामा
रुड़की: पिरान कलियर में साबिर पाक का सालाना उर्स/मेला संपन्न होने के बाद कथित पत्रकारों की एक बाढ़ सी आ गई है। ये फर्जी पत्रकार दुकानदारों और ठेकेदारों के दरवाजे दस्तक देकर मिठाई खटाई के नाम पर जमकर वसूली कर रहे हैं।
एक सोहन हलवा दुकानदार ने बताया कि एक महिला, जो खुद को पत्रकार बताती है, अपने साथ दर्जनों पत्रकारों का समूह बताकर दुकानदारों से पैसे की मांग कर रही है। उसने कई दुकानदारों से पैसे भी लिए हैं, जिनमे वह खुद भी शामिल है।
इस तरह की शिकायतें अन्य दुकानदारों से भी मिल रही हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उर्स के बाद इन फर्जी पत्रकारों की गतिविधियाँ बढ़ गई हैं। स्थानीय दुकानदार अब इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन से सहायता की मांग कर रहे हैं।
दरअसल फर्जी पत्रकारों की बढ़ती संख्या ने पत्रकारिता के क्षेत्र में गंभीर चिंता पैदा कर दी है। सोशल मीडिया के माध्यम से ये लोग खुद को पत्रकार बताकर भोले-भाले लोगों को धोखा देने में लगे हैं। ऐसे फर्जी पत्रकार समूह बनाकर लोगों को ठगने, गलत जानकारियाँ फैलाने और जन भावनाओं से खेल रहे हैं।
इससे न केवल पत्रकारिता का पेशा धूमिल हो रहा है, बल्कि असली पत्रकारों के लिए काम करना भी मुश्किल हो रहा है। लोगों में पत्रकारिता के प्रति अविश्वास बढ़ रहा है, जिससे सच की आवाज दबने का खतरा भी पैदा हो गया है।
इस मुद्दे के समाधान के लिए सख्त नियम और कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता है, ताकि सच्ची पत्रकारिता की रक्षा की जा सके और समाज में सही सूचना का संचार हो सके। सरकारी और मीडिया संगठनों को मिलकर काम करने की जरूरत है, ताकि इस समस्या का सामना किया जा सके और फर्जी पत्रकारों की पहचान की जा सके।