त्यौहारी सीजन में बाजार की व्यवस्था सुधारने सड़क पर उतरी पुलिस, अतिक्रमण पर दुकानदारों को दी हिदायत..
ज्वालापुर के बाजारों में चौपहिया वाहनों की नो एंट्री, आमजन से भी अपील, बाजार में लेकर ना आएं वाहन..
पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: त्यौहारी सीजन में बाजार की व्यवस्था सुधारने के लिए ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम सड़क पर उतरी। टीम ने रेल पुलिस चौकी से लेकर गुरुद्वारा रोड, कटहरा बाजार का निरीक्षण किया और दुकानदारों को हिदायत दी कि दुकानों के सामने अतिक्रमण न किया जाए। अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस ने सीजन में बाजार के अंदर चौपहिया वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है। इसके लिए रेल चौकी के सामने बेरिगेटिंग भी लगाई गई है। इसके अलावा बाजार के अंदरूनी रास्तों पर भी होमगार्ड और पीआरडी के जवान तैनात किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने त्यौहारी सीजन के मद्देनजर बाजारों में यातायात व्यवस्था सुचारु करने का निर्देश दिए हैं। ताकि त्यौहारों की खरीदारी के लिए बाजार आने वाले आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े। शुक्रवार की दोपहर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट, वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान और प्रभारी चौकी रेल उपनिरीक्षक ऋषिकांत पटवाल ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ कटहरा बाजार का निरीक्षण किया। कई जगहों पर पाया गया कि व्यापारियों ने अपनी दुकानो के आगे सामान लगाकर अतिक्रमण कर रखा है। जिन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए व वाहनों को पार्किंग में खड़ा करने के लिए भी बताया गया। हिदायत दी गई कि भारी वाहनों को बाजार के अंदर ना लाएं। जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो व्यापारियों द्वारा भी अतिक्रमण न लगाने को लेकर पूर्ण आश्वासन भी दिया गया। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि किसी दुकान के आगे सामान लगाकर अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की जाएगी।