
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद’भर में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में थाना कनखल पुलिस ने चरस तस्करी में लिप्त एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है, आरोपी तस्कर जेल से जमानत पर छूटकर चरस बेच रहा था। जिसके कब्जे से 133 ग्राम चरस बरामद हुई। गिरफ्तार तस्कर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है, और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर ऋषिपाल पुत्र फूल सिंह, निवासी ग्राम नूरपुर पंजनहेडी, थाना कनखल के कब्जे से 133 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है। चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर तस्कर को प्राइमरी स्कूल मिस्सरपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर ऋषिपाल पहले भी कई बार एनडीपीएस एक्ट और अन्य अपराधों में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। आरोपी तस्कर को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह, हेडकांस्टेबल शूरवीर सिंह व कांस्टेबल सतेंद्र रावत शामिल रहे।