पंच👊नामा-ब्यूरो, पिरान कलियर: मुफ्त बिजली, रोजगार की गारंटी और तीर्थ यात्रा कराने जैसे मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में अपना भविष्य तलाश रही है। इन्ही सबके बीच कुछ विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों के चेहरे भी साफ़ कर दिए है हालांकि अभी अधिकारिक रूप से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नही हुई है, विधानसभा प्रभारी के रूप में काम करने वाले ही प्रत्याशी के रूप में काम कर रहे है।
कलियर विधानसभा सीट से पार्टी प्रभारी ई. शादाब आलम पिछले कुछ समय से क्षेत्र में चुनावी जमीन तैयार करने में लगे है हालांकि अभी वह क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाने में कामयाब नही हो सके है, कलियर की जनता ई. शादाब आलम को पैराशूट प्रत्याशी के रूप में देख रही हैं।
दो योजना पहले अस्तित्व में आई कलियर विधानसभा सीट पर लगातार कांग्रेस का कब्जा रहा है। 2012 और 2017 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी हाजी फुरकान अहमद विधायक की कुर्सी पर विराजमान रहे है। आगामी 2022 के चुनाव में कांग्रेस के प्रबल दावेदार भी सिटिंग विधायक हाजी फुरकान अहमद ही है, ऐसे में दो योजनाओं के विधायक के सामने ई. शादाब आलम की ऐसी कोई उपलब्धि नही है जो वह जनता के सामने रख सके। इस बात में भी कोई दो-राय नही है कि ई. शादाब आलम बाहरी है और क्षेत्रीय जनता स्थानीय को छोड़कर बाहरी पर क्यों विश्वास जताएंगी। बहरहाल ई. शादाब आलम जन-संम्पर्क, रैली और जन सभाओं के जरिये मतदाताओं को रिझाने में लगे है लेकिन ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा कि जनता किसके सर जीत का ताज रखती है। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल के नाम पर उत्तराखंड की जनता से वोट की अपील कर रही है।