पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग फ्री देवभूमि मिशन 2025” के विजन को साकार करने की दिशा में पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर देहरादून पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ और शराब की तस्करी में लिप्त तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली ऋषिकेश की पुलिस टीम ने विशेष चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर जंगलात बैरियर के पास से 3 तस्करों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से लगभग 5 लाख रुपये की कीमत की 15.27 ग्राम स्मैक और 20 पेटी देशी शराब बरामद की है।गिरफ्तार तस्करों में एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर तस्कर गुरुचरण उर्फ मुन्ना भी शामिल है, जो पहले भी कई बार मादक पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ 49 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसी गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की जा चुकी है।
पुलिस ने इस मामले में तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही इंडिगो कार (UK-07-TC-3500) को भी सीज कर दिया है। पकड़े गए अन्य तस्करों में दिनेश कुमार उर्फ गोलू और बालेन्द्र सजवाण शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ के बाद सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
—————————————
गिरफ्तार तस्करों का विवरण….
1:- गुरुचरण उर्फ मुन्ना (50 वर्ष): निवासी गली नंबर-18, चंद्रेश्वर नगर, ऋषिकेश
2:- दिनेश कुमार उर्फ गोलू (39 वर्ष): निवासी गली नंबर-19, चंद्रेश्वर नगर, ऋषिकेश
3:- बालेन्द्र सजवाण (40 वर्ष): निवासी ग्राम जोगियाणा, जौलीग्रांट, थाना डोईवाला।
—————————————
बरामदगी….
गुरुचरण उर्फ मुन्ना के कब्जे से 10.08 ग्राम स्मैक
दिनेश कुमार उर्फ गोलू के पास से 5.19 ग्राम स्मैक
बालेन्द्र सजवाण से 20 पेटी देशी शराब माल्टा (896 पाउच)
—————————————
पुलिस टीम….
1:- उप निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल
2:- कानि. अभिषेक सिंह
3:- कानि. विनीता कुमार
4:- कानि. दिनेश