पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत प्रदेशभर में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में हरिद्वार पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार जनपद में भी लगातार अभियान जारी है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट के निर्देशन में रेल चौकी प्रभारी ऋषिकांत पटवाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान नशा तस्करी में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी मेहदी हसन पुत्र यामीन, निवासी ग्राम गाडोवाली, थाना पथरी, अफजल पुत्र अफजाल, निवासी ग्राम सराय, कोतवाली ज्वालापुर व जाबिर पुत्र मुमताज, निवासी ज्वालापुर शामिल है।
पुलिस ने इन्हें इक्कड रेलवे स्टेशन के पास और लालपुर नहर पटरी पुल जटवाड़ा की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से कुल 171.72 ग्राम चरस बरामद की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह नशे की लत के आदी हैं और अपनी नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए चरस को छोटे-छोटे दानों में बेचते थे।
इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में रेल चौकी प्रभारी ऋषिकांत पटवाल, बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर, कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल महेंद्र तोमर, कांस्टेबल सुनील शर्मा व कांस्टेबल राजेश बिष्ट शामिल रहे।