पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: एक युवक ने दिल्ली निवासी अपने सालों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ, निकाह के तीन माह बाद ही नवविवाहिता को जलाकर मारने का प्रयास और तीन बार “तलाक-तलाक-तलाक बोलने का मामला भी सामने आया है। रानीपुर और सिडकुल पुलिस ने दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिवालिक नगर एस कलस्टर निवासी नीरज अग्रवाल ने कोर्ट में शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी शादी रुचिका निवासी दिलशाद गार्डन 2034, जनता फ्लैटस जीटीबी एंक्लेव पोस्ट नन्दपुरी नई दिल्ली के साथ 10 फरवरी 2018 को हुई थी। पीड़ित नीरज अग्रवाल का कहना है कि शादी में होने वाला खर्च भी उसने व उसके परिजनों खुद वहन किया था। आरोप है कि उसके साले क्षितिज व सन्नी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उसे परेशान करते आ रहे हैं। आरोपी उसे ब्लैकमेल कर उगाही करना चाहते हैं। जिस कारण उसका मानसिक व शारीरिक शोषण हो रहा है। पीड़ित का कहना है कि उसने पुलिस को इस मामले की शिकायत दी। मगर जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो उसने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
दूसरी तरफ, एक विवाहिता ने शिकायत देकर बताया कि उसका निकाह 6 अगस्त 2021 को साहिर हसन निवासी ग्राम हजाराग्रंट से हुआ था। शादी में करीब 9 लाख रुपये खर्च हुए। आरोप है कि 23 सिंतबर को ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। आरोप है कि 5 दिसंबर को शाम सात बजे जब मोसीना अपने कमरे में थी तो उसका पति साहिर हसन, जेठ ताहिर हसन, जेठानी मुनाजरा व मोसीना की बहन उसके कमरे में आए और पेट्रोल उसके ऊपर छिड़क दिया। जिसके बाद मारपीट भी की। दरवाजा खुला होने के कारण पीड़िता ने किसी तरह अपनी जान बचाई और मायके आकर परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद आरोपी उसके मायके में पहुंचे और उसे तीन बार पति साहिर हसन ने तीन बार तलाक कह दिया। थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।