जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा✍️(रुड़की)
——————————
लव मैरिज करने वाली युवती ने लगायी सुरक्षा की गुहार.
रूड़की: लव मैरिज करने वाली युवती ने नैनीताल हाईकोर्ट में अपने परिजनों से खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी है जिसके बाद हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय पुलिस को सुरक्षा के आदेश दिये है। मामला कोतवाली सिविल लाइम के मोहनपुरा का है। घटना की बाबत कोतवाल देवेन्द्र चैहान ने बताया कि कुछ समय पूर्व मोहनपुरा निवासी एक युवती घर से लापता हो गयी थी। इसी दौरान युवती ने अपने प्रेमी के साथ लव मैरिज कर ली थी। युवती ने अपने परिजनों से खतरा बताते हुए हाईकोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगायी थी। कोर्ट ने पुलिस को उनकी सुरक्षा के निर्देश दिए है।
—————————————-
सैन्यकर्मी की लापता बीवी दिल्ली से बरामद…
रूड़की: सैन्यकर्मी की लापता बीवी को आज पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया है जिसके बाद पुलिस ने जरूरी कानूनी कायर्वाही पूरी कर उसके पति को सौंप दिया। मामला कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र का है। घटना की बाबत एसआई संजीव ममगई ने बताया कि 15 दिन पहले सैन्यकर्मी की बीवी सन्दिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी थी। पुलिस ने जब सविर्लांस के माध्यम से उसकी तलाश की, तो उसकी लोकेशन दिल्ली में मिली, पुलिस ने आज महिला को दिल्ली से बरामद कर लिया और कानूनी कार्यवाही के बाद पति के सुपुर्द कर दिया।
—————————————-
प्रेमिका शादी करने से मुकरी, मुकदमा दर्ज
रूड़की: 6 महीने तक प्रेम प्रसंग चलने के बाद प्रेमिका अब प्रेमी के साथ शादी करने से मुकर गयी है इस बाबत प्रेमी ने कोतवाली में प्रेमिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामला कोतवाली सिविल लाइन का है। घटना की बाबत पुलिस ने बताया कि राजस्थान निवासी युवक का स्थानीय युवती से पिछले कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनो के बीच रिश्ता इतना गहरा हो गया था कि बात शादी तक पहुँच गई थी, लेकिन 5 दिन पहले युवती ने शादी करने से मना कर दिया और प्रेमी का मोबाईल फोन भी अटैंड नहीं कर रही थी। जिसपर प्रेमी ने प्रेमिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिला एसआई अंशु चैधरी मामले की जांच कर रही है।