हरिद्वार

गुरु चेले का विवाद: किन्नर समाज में आरोप-प्रत्यारोप की जंग, थाने तक पहुँचा विवाद..

सपना किन्नर का पलटवार, शिष्य उर्मी खान के आरोपों को बताया झूठा निराधार, निष्पक्ष जांच की मांग..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
पिरान कलियर: पिरान कलियर में किन्नर समाज के भीतर आपसी विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। सोमवार को गुरु किन्नर सपना ने अपने शिष्य उर्मी खान द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा और बेबुनियाद करार दिया। उन्होंने अपने खिलाफ फैलाए जा रहे झूठी बातों का खंडन करते हुए प्रशासन से निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है।गौरतलब है कि कुछ दिन पहले किन्नर उर्मी खान ने कलियर पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया था कि उसके गुरु सपना किन्नर ने बाहरी लोगों को बुलाकर उसे जान से मारने की धमकी दी है। उर्मी के आरोपों में सपना और उनके साथियों द्वारा हमला किए जाने का भी उल्लेख था। उर्मी ने इन आरोपों को सोशल मीडिया पर भी साझा किया था, जिससे यह मामला और अधिक चर्चा में आ गया।प्रेसवार्ता में सपना किन्नर ने स्पष्ट किया कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं और उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। सपना ने बताया कि जिस समय का जिक्र उर्मी ने अपनी शिकायत में किया है, उस वक्त वह अपने घर पर मौजूद थी और उर्मी अपने घर पर नहीं थी, बल्कि कहीं बाहर गई हुई थी। इस स्थिति में हमला किए जाने की बात पूरी तरह गलत है। सपना ने यह भी कहा कि उर्मी खान के गलत आचरण के कारण उर्मी उन्हें संबंध विच्छेद करना पड़ा यही नहीं, बल्कि किन्नर समाज के अन्य सदस्यों ने भी उर्मी से संबंध विच्छेद कर लिया है। उन्होंने कहा कि उर्मी द्वारा उन पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं, और इसका मकसद केवल उनके सम्मान को ठेस पहुंचाना है।प्रेसवार्ता में किन्नर समाज आर्यन, सोनिया, कोमल, बबली, पूजा, कंचन, रजनी और निशान भी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में सपना किन्नर का समर्थन किया और उर्मी के आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि सपना किन्नर हमेशा से उनके समाज के हित के लिए काम करती आई हैं, और उर्मी का यह रवैया केवल अपने निजी स्वार्थ और झूठे प्रचार का हिस्सा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!