पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बहादराबाद पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत हरियाणा में धोखाधड़ी, मारपीट और अन्य अपराधों में वांछित अपराधी अनिल भल्ला को हरियाणा के पंचकूला से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अनिल पर हरियाणा के विभिन्न थानों में करीब 36 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
दरअसल 30 जुलाई को एक पीड़िता ने बहादराबाद थाने में तहरीर देकर बताया कि अनिल भल्ला और उसके सहयोगियों ने जान से मारने की नीयत से उसका पीछा किया और उसके वाहन को क्षतिग्रस्त कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि अनिल भल्ला ने उसे गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकियां भी दीं। इस पर बहादराबाद थाने में तुरंत मुकदमा दर्ज किया गया और मामले की जांच महिला उप-निरीक्षक कल्पना शर्मा को सौंपी गई।
थाना बहादराबाद प्रभारी नरेश राठौड़ के निर्देशन में विवेचक कल्पना शर्मा ने आरोपियों की तलाश शुरू की। आरोपी अनिल भल्ला अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए हरियाणा में कई बार ठिकाने बदल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने हरियाणा के विभिन्न संभावित ठिकानों पर कई बार दबिश दी, लेकिन वह हर बार बच निकलता था।
इस दौरान, मुखबिरों को सक्रिय किया गया और लगातार उसकी जानकारी जुटाने की कोशिश की जाती रही। पुलिस को एक महत्वपूर्ण सूचना मिली कि अनिल भल्ला पंचकूला में सेक्टर 2 के एक पते पर रह रहा है। इस सूचना के आधार पर बहादराबाद पुलिस ने पंचकूला की स्थानीय पुलिस के सहयोग से उस स्थान पर दबिश दी और आरोपी अनिल भल्ला को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद बहादराबाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष बहादराबाद नरेश राठौड़ ने बताया गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ हरियाणा के विभिन्न थानों में धोखाधड़ी, मारपीट, धमकी और अन्य अपराधों के करीब 36 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार, महिला उपनिरीक्षक कल्पना शर्मा, हेड कांस्टेबल नरविन्द्र सिंह, कांस्टेबल बलवंत सिंह, कांस्टेबल मुकेश नेगी व महिला कांस्टेबल प्रीति ने अहम भूमिका निभाई
——————————
गिरफ्तार आरोपी….अनिल भल्ला पुत्र चरण दास भल्ला निवासी मकान नंबर 714, सेक्टर 4, थाना सेक्टर 5, पंचकूला, हरियाणा