पंच👊नामा-ब्यूरो, पिरान कलियर: प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, और तमाम राजनीतिक दल चुनावी जमीन तैयार करने में जुटे है। इसी कड़ी में आगामी 16 दिसम्बर को प्रदेश की राजधानी देहरादून में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित करेगे। राहुल गांधी की इस रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेसियों ने अभी से जान फुँकनी शुरू कर दी है। पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रैली को सफल बनाने की योजना बनाई और सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 16 दिसम्बर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग दून पहुँचे और राहुल गांधी के विचारो को सुने।
पिरान कलियर स्थित एक गैस्ट हाउस में कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर राहुल गांधी की रैली की जानकारी दी, और सभी कार्यकर्ताओं से रैली को सफल बनाने का आह्वान किया। विधायक फुरकान अहमद ने बताया आगामी 16 दिसम्बर को पार्टी से शीर्ष नेता राहुल गांधी देहरादून आएंगे, जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है। कार्यकर्ताओं से आह्वान किया जा रहा है, साथ ही भाजपा की जनविरोधी नीतियों से भी अवगत कराया जा रहा है। फुरकान अहमद ने कहा कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होती है, कांग्रेस के पास सच्चे कार्यकर्ता है, जबकि भाजपा व अन्य दल विभिन्न लालच देकर भीड़ इकठ्ठा करते है। उन्होंने कहा आगामी 2022 के चुनाव में कांग्रेस की प्रचण्ड बहुमत के साथ जीत होगी, जिसको लेकर भाजपा व अन्य दल अभी से घबराए हुए है। बैठक में इसरार शरीफ, सभासद गुलशाद सिद्दीकी, नाजिम त्यागी, इस्तेखार प्रधान, दिलशाद अली, क़ासिम खान, मास्टर सय्याद, गुलजार, मोबीन अल्वी, इमरान मलिक, अमजद मलिक, पप्पू मलिक, एड. शहजाद, डॉ सोएब, शफीक मलिक, अकरम मलिक, गोल्डन भाई उर्फ भूरा, हैदर अली, इंतेज़ार राणा, वसीम, मुक़र्रम आदि मौजूद रहे।