मुख्यमंत्री ने दीपोत्सव में मां गंगा का पूजन किया, 3 लाख 51 हजार दीप प्रज्वलित कर शहीदों को समर्पित..
हर व्यक्ति के जीवन से अंधकार को दूर कर खुशियों का उजियारा फैलाए दीपोत्सव: सीएम धामी
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हर की पैड़ी, हरिद्वार में गंगा दीप महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेकर मां गंगा की पूजा-अर्चना की और गंगा आरती में सम्मिलित हुए। इस भव्य आयोजन में मुख्यमंत्री ने राज्य की सुख-समृद्धि और प्रगति के लिए आशीर्वाद मांगा और हर की पैड़ी स्थित पुलिस चौकी का उद्घाटन भी किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपोत्सव का हर दीया अंधकार को दूर कर खुशियों और तरक्की का उजियारा फैलाएगा। राज्य स्थापना और रजत जयंती के अवसर पर, राज्य सरकार ने गंगा के 50 घाटों पर 3 लाख 51 हजार दीप प्रज्वलित किए, जिनसे समूचा क्षेत्र दिव्य प्रकाश से आलोकित हो गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये दीप उत्तराखंड के विकास और सांस्कृतिक संरक्षण का प्रतीक हैं, जो राज्य की 24 वर्ष की यात्रा और आने वाले दशक में उभरने वाले अवसरों को रेखांकित करते हैं।
—————————————-
ड्रोन शो और भजन संध्या में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़….दीपोत्सव का मुख्य आकर्षण 500 ड्रोन द्वारा प्रस्तुत शो था, जिसमें भगवान शिव, मां गंगा, श्री बद्रीनाथ धाम, श्री केदारनाथ धाम और अन्य धार्मिक व सांस्कृतिक प्रतीकों का सुंदर प्रदर्शन किया गया। कन्हैया मित्तल के भजनों पर श्रद्धालुओं ने झूमते हुए आस्था का भाव प्रकट किया, जिससे माहौल अत्यंत भक्तिमय हो गया।
—————————————-
शहीदों को दी श्रद्धांजलि….दीपोत्सव में मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा बस हादसे में हताहत लोगों और राज्य के शहीदों की याद में विशेष दीप जलाया, जिससे शहीदों की अमर यादें भी इस समारोह का अभिन्न अंग बन गईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिवस केवल पर्व नहीं है, बल्कि एक संकल्प है, जिसमें उत्तराखंड के हर नागरिक को राज्य की प्रगति में अपना योगदान देने का आह्वान किया गया है।
—————————————-
गंगा की स्वच्छता और राज्य की सांस्कृतिक गरिमा का संकल्प….मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड के हर क्षेत्र का विकास सुनिश्चित कर रही है और गंगा की पवित्रता बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने हरिद्वार के धार्मिक स्वरूप को संरक्षित रखने पर जोर देते हुए कहा कि गंगा की स्वच्छता और सुरक्षा में प्रशासन और जनता का सहयोग अनिवार्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने ऋषिकेश-हरिद्वार कॉरिडोर सहित कई योजनाओं का कार्य तेज कर दिया है, जिससे भविष्य में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को सहजता से प्रबंधित किया जा सके।
—————————————-
राज्य का समग्र विकास: मुख्यमंत्री…मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से प्रगति कर रहा है। नीति आयोग द्वारा सतत विकास लक्ष्यों में उत्तराखंड को प्रथम स्थान मिला है। धर्मांतरण कानून, दंगारोधी कानून और सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए नकल विरोधी कानून जैसे कदमों से राज्य को संरक्षित और सशक्त बनाया जा रहा है।
—————————————-
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति….इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, आचार्य बाल कृष्ण, सांसद कल्पना सैनी, विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, विधायक प्रदीप बत्रा, विधायक उमेश कुमार, गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, राज्य आपदा प्रबन्धन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रौहेला, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, सुरेश राठौर, देशराज कर्णवाल, बीजेपी जिलाध्यक्ष सन्दीप गोयल, प्रमुख सचिव आर. के सुधांशु, आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय, पुलिस महानिरीक्षक के. एस नगन्याल, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, एंव अन्य लोग मौजूद रहे।