कभी भी हो सकते हैं नगर निकाय चुनाव, तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन..
सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने ली बैठक, गाइडलाइंस का पालन कराने के निर्देश..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों को लेकर विकास भवन रोशनाबाद में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नोडल और प्रभारी नोडल अधिकारियों को निर्वाचन के सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सीडीओ ने अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां स्पष्ट करते हुए समय पर सभी कार्यों की पूर्णता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और निर्वाचन की प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए टीम भावना से काम करने की आवश्यकता जताई।
————————————–
ये दिए गए निर्देश…..1:- निर्वाचन की तैयारी: मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने अधिकारियों से कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव की तिथि की घोषणा कभी भी की जा सकती है, इसलिए सभी अधिकारी अपनी तैयारियों को पहले से पूरा कर लें। विशेष रूप से पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया जाए और किसी भी प्रकार की कमी की सूचना उच्च अधिकारियों को लिखित रूप में दी जाए।2:- नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी: बैठक में नोडल अधिकारियों को निर्वाचन की प्रक्रिया में अपनी जिम्मेदारियों के बारे में स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। उन्हें यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया कि टेंडर प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का विलंब न हो, और सभी विभाग समय पर अपने कार्य पूरे करें।3:- कार्य में टीम भावना: सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने यह भी कहा कि निर्वाचन कार्य को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय और टीम भावना से कार्य करना होगा। प्रत्येक विभाग को अपनी भूमिका को समझते हुए चुनाव के संचालन की योजना तैयार करनी होगी, जिससे कोई भी कमी न हो।4:- गाइडलाइंस का पालन: सीडीओ ने कहा कि नोडल अधिकारी चुनाव की सभी व्यवस्थाओं को गाइडलाइंस के अनुसार संपन्न कराएं ताकि चुनाव निष्पक्ष और सुव्यवस्थित तरीके से हो सके।5:- अधिकारियों की उपस्थिति: बैठक में कई महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद थे, जिनमें अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, परियोजना निदेशक के एन तिवारी, एसडीएम लक्सर गोपाल चौहान, एएसपीडी नलिनीथ घिल्डियाल, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, डीआईसी उत्तम कुमार तिवारी, एआरटीओ नलिनी ध्यानी, और पीडब्लूडी एई दीपक शामिल थे।