हरिद्वार

पथरी थाने में बने शानदार बैरक और भोजनालय, पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने फीता काटकर पुलिसकर्मियों को किया समर्पित..

अधीनस्थों की सुविधा के लिए बुनियादी कार्य करने पर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार को दी शाबाशी..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पथरी थाने में पुलिसकर्मियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से नवनिर्मित थानाध्यक्ष कार्यालय, महिला/पुरुष बैरक और भोजनालय के निर्माण कार्य का उद्घाटन पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने विधिवत पूजा-अर्चना और फीता काटकर किया। इस दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने पुलिसकर्मियों की सुविधाओं के लिए लगातार प्रयास करने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता और मानकों का विशेष ध्यान रखने पर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार की पीठ थपथपाई। इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों के रहन-सहन और कार्यक्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेंगे।हरिद्वार जनपद के पथरी थाने में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों के लिए नए बैरक, भोजनालय और थानाध्यक्ष कार्यालय का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने इसका उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और सीओ ट्रैफिक नताशा सिंह भी मौजूद रही।एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया कि पुलिसकर्मियों के लिए आधुनिक और बेहतर सुविधाओं से लैस बैरक, एक सुव्यवस्थित भोजनालय और थानाध्यक्ष कार्यालय का निर्माण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के प्रयासों का नतीजा है। स्मार्ट बैरक और भोजनालय जैसी सुविधाएं पाकर पथरी थाने के कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। बेहतर रहन-सहन की सुविधाएं मिलने से उनके मनोबल में बढ़ोतरी हुई है।सीओ ट्रैफिक नताशा सिंह ने कहा कि पथरी थाने में नवनिर्माण कार्य पुलिस प्रशासन के उस प्रयास का हिस्सा है, जिसमें कर्मचारियों की बुनियादी जरूरतों और सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इन सुविधाओं से कर्मचारियों को न केवल बेहतर रहने की जगह मिलेगी, बल्कि उनका कार्य प्रदर्शन भी और बेहतर होगा। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के बाद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था की गई थी, जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!