“महानगर रुड़की प्रेस क्लब चुनाव: नामांकन पत्रों की बिक्री संपन्न, 17 सदस्यों ने खरीदे पर्चे..
"अध्यक्ष पद पर देवेंद्र सिंह वर्मा और वीरेंद्र चौधरी में सीधा मुकाबला, "महामंत्री के लिए त्रिकोणीय मुकाबले में अनवर राणा, असलम अंसारी और कृष्ण गोपाल आमने-सामने..
पंच👊नामा
रुड़की: महानगर रुड़की प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। बुधवार को चुनाव संचालन समिति ने नामांकन पत्रों की बिक्री की प्रक्रिया संपन्न की। इस दौरान विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक सदस्यों ने कुल 17 नामांकन पत्र खरीदे। अध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र सिंह वर्मा और वीरेंद्र चौधरी ने नामांकन पत्र खरीदा, जिससे इस पद पर सीधा मुकाबला होने की संभावना है। महामंत्री पद के लिए अनवर राणा, असलम अंसारी और कृष्ण गोपाल ने नामांकन पत्र खरीदा है, जिससे यह मुकाबला रोचक होने की संभावना है। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर मुनीश शर्मा, वीरेंद्र चौधरी, बालेंद्र कुमार और कृष्ण गोपाल ने पर्चा खरीदा है। सचिव पद के लिए मुनीश शर्मा, सोनिया सैनी, विशाल यादव और बालेंद्र कुमार ने नामांकन पत्र खरीदा है। कोषाध्यक्ष पद पर शहजाद राजपूत, असलम अंसारी और संदीप कश्यप ने नामांकन पत्र खरीदा है। चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष प्रवेज आलम, मोनू शर्मा, और मनोज अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। नामांकन वापस लेने का समय उसी दिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसके तुरंत बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।उन्होंने बताया आज बुधवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। समिति ने कहा कि चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाएगा, और सभी प्रक्रियाओं को निष्पक्ष तरीके से संचालित किया जाएगा। प्रेस क्लब चुनाव में विभिन्न पदों पर मुकाबला रोचक होने के साथ ही सदस्यों और पत्रकारों के बीच उत्सुकता बढ़ गई है। प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने और अंतिम सूची जारी होने के बाद मुकाबला और दिलचस्प हो जाएगा।