कोर्ट में काला कोट पहनकर घूम रहे एलएलबी के छात्र, खुद को बता रहे अधिवक्ता, बार संघ ने जारी किया नोटिस..
कई वादकारी कर चुके शिकायत, अचानक से बढ़ी जूनियर्स की भीड़, बार संघ ने दी हिदायत, स्कूल ड्रेस पहनकर आएं कोर्ट, नहीं होगी कार्रवाई..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिला एवं सत्र न्यायालय में कोर्ट पहनकर खुद को अधिवक्ता बताने वाले एलएलबी के छात्र-छात्राओं पर बार संघ सख्ती के मूड़ में है। खुद को अधिवक्ता बताकर वादकारियों को गुमराह करने की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए बार संघ ने नोटिस जारी किया है।
सचिव सतीश कुमार चौहान की ओर से जारी नोटिस में सभी अधिवक्ताओं से कहा गया है कि अपने ऐसे जूनियर्स, जिनकी पढ़ाई अभी पूरी नहीं हुई है, उन्हें स्कूल ड्रेस, टाई व आईकार्ड के साथ कोर्ट आने के लिए निर्देशित करें। ऐसा न होने पर संबंधित छात्र-छात्राओं को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, जिला एवं सत्र न्यायालय के बार कैंपस व न्यायालयों में पिछले कुछ समय से जूनियर्स अधिवक्ताओं की भीड़ ज्यादा बढ़ गई है। हरिद्वार के आस पास प्राइवेट लॉ कॉलेजों की संख्या बढ़ना भी इसका एक कारण है। असल समस्या ये है कि लॉ में दाखिला लेते ही छात्र-छात्राओं को उनके परिजन व्यवहारिक ज्ञान के लिए किसी न किसी अधिवक्ता के यहां छोड़ दे रहे हैं। ऐसे कुछ छात्र-छात्राएं कई बार कचहरी आने वाले वादकारियों से खुद को अधिवक्ता बताकर छोटे मोटे काम भी पकड़ रहे हैं। काम न होने पर वादकारियों की शिकायतें अधिवक्ताओं के माध्यम से बार संघ तक पहुंच रही हैं।
जिस पर अध्यक्ष नमित शर्मा, सचिव सतीश कुमार चौहान, उपाध्यक्ष तनवीर भारती, सह सचिव सोपिन चौधरी सहित पदाधिकारियों ने आपस में विचार विमर्श कर सभी अधिवक्ताओं को इस समस्या पर नोटिस जारी किया है। जिसमें साफ कहा गया है कि लॉ के छात्र-छात्राएं अपने कॉलेज की ड्रेस, टाइ, आई कार्ड के साथ आएं। ऐसे तत्वों के पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।