हरिद्वार

नशे की लत इंसानियत के लिए कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक: कासमी..

युवाओं में नशाखोरी के खिलाफ जमीयत उलेमा ए हिंद ने शुरू की मुहिम,, ज्वालापुर के कस्साबान से हुआ आगाज, हर मोहल्ले में होगी जागरुकता बैठक..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जमीयत उलेमा ए हिंद ने युवा पीढ़ी को नशे की दलदल से बचाने के लिए एक खास मुहिम शुरू की है। जिसके बाद जगह-जगह जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को नशे के नुकसान बताए जाएंगे। उनकी निगरानी कर नशे से दूर रखने की जद्दोजहद भी की जाएगी। ज्वालापुर के मोहल्ला कस्साबान से इसकी शुरूआत की गई है।

विज्ञापन…

जमीयत उलेमा ए हिंद के सूबाई सदर मौलाना आरिफ कासमी ने कहा कि नौजवान किसी भी कौम की पूंजी होते हैं। नौजवान सही रास्ते पर होगा तो कौम का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि आज बड़े पैमाने पर नई पीढ़ी के युवा रास्ता भटक कर नशे की तरफ बढ़ रहे हैं।

विज्ञापन

उन्होंने कहा कि नशाखोरी पूरी इंसानियत के लिए कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है। इसलिए सभी को एकजुट होकर नशे के खिलाफ आवाज उठानी है। इस दौरान 16 सदस्यों को मिलकर एक कमेटी का गठन किया गया। जो युवाओं की निगरानी कर उन्हें नशे से दूर रखने के लिए कार्य करेगी। मौलाना आरिफ कासमी ने बताया कि जमीयत की यह खास मुहिम है, हर मोहल्ले और गांव जाकर नई पीढ़ी को नशे से सतर्क किया जाएगा। इस दौरान मास्टर अहसान इलाही, मौलाना हारून, मौलाना नसीम, हाफिज हसन, मास्टर साजिद, हाजी नईम कुरैशी, वसीम अहमद, आबाद कुरैशी, अब्बास आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!