रिटायर्ड पुलिस अफसरों ने डीजीपी अशोक कुमार को बताई समस्याएं..
देहरादून पुलिस लाइन सभागार में हुआ प्रांतीय सयुंक्त सम्मेलन,, डीजीपी ने रिटायर्ड अफसरों व मेधावी छात्रों को किया सम्मानित..
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: पुलिस पेंशनर कल्याण समिति” उत्तराखंड का प्रांतीय और “पीपीएस रिटायर्ड ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन “उत्तराखंड का तृतीय वार्षिक संयुक्त सम्मेलन पुलिस लाइन देहरादून के सभागार में आयोजित हुआ। जिसमें उत्तराखंड पुलिस के सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं से उच्चाधिकारियों व समिति को अवगत कराया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
डीजीपी अशोक कुमार ने शतमुख स्मारिका 2021 का विमोचन करते हुए जाखन देहरादून में स्थित संचार मुख्यालय में एसोसिएशन को कार्यालय आवंटित किए जाने का भी आश्वासन दिया गया। पुलिस महानिदेशक ने 80 वर्ष से अधिक आयु के रिटायर्ड अधिकारियों-कर्मचारियों, वरिष्ठ सदस्य और मेघावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया।
पीपीएस रिटायर्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष जीसी पंत ने जिलों में पुनर्वास, रोजगार व पुलिस कल्याण बोर्ड की स्थापना और जनपदों की कार्यकारिणी का गठन करने, पुलिस अधिनियम 2007 के अध्याय-9 में अंकित नियमों के परिपेक्ष में शिकायत निवारण हेल्पलाइन व वेबसाइट बनाने की बात कही।
कार्यक्रम के अंत में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस महानिदेशक महोदय को धन्यवाद देते हुए समस्याओं एवं मांगों के निस्तारण की अपेक्षा की।