पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पिरान कलियर से गांजा खरीदकर बेचने के लिए सिडकुल क्षेत्र जा रहे बाइक सवार नशा तस्कर को रानीपुर क्षेत्र में पुलिस व एएनटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से तीन किलो गांजा बरामद हुआ है।
जिसकी कीमत 50 हजार बताई गई है। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशे के धंधेबाजों पर शिकंजा कसा जा रहा है।
जिसके तहत रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी और एएनटीएफ उपनिरीक्षक रणजीत तोमर की सयुंक्त टीम ने पथरी रौ पुल धनौरी जाने वाले तिराहा से आरोपित पिन्टू निवासी पाल मार्केट रावली महदूद सिडकुल को बाइक पर गांजा तस्करी करते पकड़ लिया। उसके कब्जे से तीन किलो 360 ग्राम गांजा बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब 50 हजार रूपये है। पूछताछ में पिंटू ने बताया कि वह गांजा पिरान कलियर में जाकिर से खरीद कर लाया था और सिडकुल क्षेत्र में बेचने जा रहा था।
पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी, एएनटीएफ के उपनिरीक्षक रणजीत तोमर, सुमननगर चौकी प्रभारी नवीन नेगी, कांस्टेबल सतेंद्र चौधरी, कांस्टेबल दीपक रावत, जयदेव आदि शामिल रहे।