पंच👊नामा-ब्यूरो, पिरान कलियर: खानपुर, झबरेड़ा और रुड़की विधानसभा सीट से शीर्ष नेताओं की हरी झंडी मिलने के बाद आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशियों ने दरगाह साबिर पाक में चादर पोशी कर खिराज-ए-अक़ीदत पेश की। बुधवार को रुड़की नेहरू स्टेडियम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद रावण ने तीनो विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी।
विधानसभा चुनाव का पारा धीरे-धीरे चढ़ता जा रहा है, रैली और जनसभाओ का दौर जारी है। बुधवार को आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) ने रुड़की में एक बड़ी विशाल जनसभा का आयोजन किया था जिसमे पार्टी के शीर्ष नेताओं ने तीन खानपुर, झबरेड़ा और रुड़की से प्रत्याशियों की घोषणा की थी। प्रत्याशी बनाए जाने के बाद खानपुर से हाजी शमीम साबरी, झबरेड़ा से जितेंद्र कुमार व रुड़की से प्रत्याशी बनाए गए गुलबहार ने विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक में चादर-पोशी कर चुनावी बिगुल फूंक दिया है।
हाजी शमीम साबरी ने बताया कि प्रत्याशी घोषित होने का बाद दरबार-ए-साबरी में खिराज-ए-अक़ीदत पेश करने के लिए तीनो प्रत्याशी पिरान कलियर पहुँचे जहा चादर-पोशी के बाद अक़ीदत के फूल पेश किए और कामयाबी की दुआएं मांगी। शमीम साबरी ने बताया पार्टी ने जो विश्वास उनपर जताया है उसपर खरा उतरने का भरसक प्रयास किया जाएगा, उन्होंने बताया खानपुर की जनता के लिए आजाद समाज पार्टी एक बेहतर विकल्प है। उन्होंने कहा जनता कांग्रेस और भाजपा से ऊब चुकी है, दोनो ही दलों ने बारी बारी जनता को छला है इस बार जनता बदलाओ चाहती हैं इसलिए जनता साफ सुथरे दल की ओर आस भरी निगाहों से देख रही है। उन्होंने बताया क्षेत्र की समस्याओं को दूर करना शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में काम करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। झबरेड़ा से जितेंद्र कुमार व रुड़की से गुलबहार ने बताया कि साबिर पाक के दर से चुनावी बिगुल फूंका गया है, बुजुर्गों के आशीर्वाद से पार्टी विधानसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज कराएगी। इस मौके पर जिला सचिव साहुल खान, सुनील प्रधान, मेनपाल कुरड़ी, गुलज़ार चौधरी, साज़ीम मलिक,आसिफ चौधरी, मुनव्वर कुरैशी, गुलाम वारिस आदि मौजूद रहे।