पांच आईपीएस अधिकारियों की बदली जिम्मेदारी, राजीव स्वरूप को गढ़वाल की कमान..
पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड: शासन ने पांच आईपीएस अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल किया है। हरिद्वार के पुलिस कप्तान रह चुके आईपीएस राजीव स्वरूप को गढ़वाल परिक्षेत्र की कमान सौंप गई है।
यहां से करण सिंह नगन्याल को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा अभिसूचना मुख्यालय भेजा गया है। एडीजी अभिसूचना एपी अंशुमन को अपर पुलिस महानिदेशक सीसीटीएनएस वह दूरसंचार बनाया गया है। जबकि वी मुरुगेशन अपर पुलिस महानिदेशक अपराध व कानून व्यवस्था बनाए गए हैं। दूसरी तरफ अमित सिंह से पुलिस महानिदेशक सीसीटीएनएस एवं दूरसंचार का कार्यभार वापस ले लिया गया है।
हरिद्वार के चर्चित कप्तान रहे राजीव स्वरूप….
दो बार हरिद्वार जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहे राजीव स्वरूप के दोनों कार्यकाल काफी सुर्खियों में रहे हैं। अपने स्टाइल से लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर वे अक्सर चर्चा में रहे हैं। शासन ने गढ़वाल परिक्षेत्र की कमान सौंप कर आईपीएस राजीव स्वरूप पर बड़ा भरोसा जताया है। ऐसा माना जा रहा है कि गढ़वाल के महत्वपूर्ण जिले हरिद्वार के बारे में उनके अनुभवों का लाभ आईजी गढ़वाल के तौर पर भी मिलेगा। हरिद्वार में तैनाती के दौरान राजीव स्वरूप काफी लोकप्रिय कप्तान भी रहे हैं। फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण पर उनका पूरा फोकस रहेगा।