पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश थाना क्लेमेंटाउन का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान लक्ष्मण सिंह रावत उर्फ लकी पुत्र विजय सिंह रावत निवासी गोकुलधाम, थाना क्लेमेंटाउन, देहरादून के रूप में हुई है।बदमाश लक्ष्मण सिंह रावत पर चोरी, नकबजनी, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और अनैतिक देह व्यापार जैसे गंभीर अपराधों के कुल 14 मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, वह लंबे समय से कानून से बचने का प्रयास कर रहा था और अपराध की दुनिया में सक्रिय था। पुलिस को सूचना मिली थी कि लक्ष्मण सिंह किसी वारदात की फिराक में है। इसी आधार पर पुलिस ने इलाके में चेकिंग अभियान शुरू किया। चेकिंग के दौरान बदमाश ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया। सूचना पर पुलिस कप्तान अजय सिंह समेत आलाधिकारी मौके पर पहुँचे। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने बदमाश के पास से एक पल्सर मोटरसाइकिल, 315 बोर का देसी तमंचा, और खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि बदमाश के नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है।