“वर्दी में इंसानियत: विकलांग का सहारा बनी कलियर पुलिस, चंद घंटों में लौटाया रिक्शा..
"थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने पेश की मिसाल, त्वरित कार्रवाई से पीड़ित की जिंदगी में लौटाई मुस्कान..
पंच👊नामा
पिरान कलियर: कानून का सच्चा रक्षक वही होता है जो पीड़ितों के दर्द को समझे और उनके लिए एक उम्मीद बनकर खड़ा हो। जब कोई पुलिसकर्मी अपनी वर्दी के फर्ज से आगे बढ़कर, इंसानियत का परिचय देते हुए किसी जरूरतमंद की मदद करता है, तो वह न सिर्फ अपनी ड्यूटी निभाता है, बल्कि समाज में विश्वास और सुरक्षा की भावना को और गहरा करता है। पिरान कलियर में ऐसी ही एक मिसाल पेश की थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने।दरअसल बीते मंगलवार की रात कलियर क्षेत्र में एक विकलांग व्यक्ति का रिक्शा चोरी हो गया। पीड़ित, जो अपने दोनों पैरों से विकलांग है, उसी रिक्शे के सहारे भीख मांगकर अपना गुजारा करता था। रिक्शा चोरी हो जाने से उसका सहारा छिन गया, और वह बेहद उदास हो गया। गरीब और असहाय होने के कारण वह पुलिस से मदद मांगने की भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।जब यह मामला पंचनामा खबर न्यूज़ पोर्टल तक पहुंचा, तो हमने अपना फर्ज निभाते हुए तुरंत थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी को इसकी जानकारी दी। इंसानियत और जिम्मेदारी का परिचय देते हुए, थानाध्यक्ष ने न सिर्फ पीड़ित को उसकी रिक्शा ढूंढने का आश्वासन दिया, बल्कि कहा कि यदि रिक्शा नहीं मिलती तो वे अपने खर्चे से उसे नई रिक्शा दिलाएंगे।थानाध्यक्ष ने अपनी टीम को तुरंत चोरी हुई रिक्शा की खोजबीन में लगा दिया। पुलिस की सक्रियता देखकर असामाजिक तत्वों ने घबरा कर रिक्शा को चार मीनार गेस्ट हाउस, दरगाह अब्दाल साहब के पास छोड़ दिया और फरार हो गए। कुछ ही घंटों में पुलिस ने रिक्शा बरामद कर विकलांग व्यक्ति को सौंप दी। अपनी रिक्शा वापस पाकर पीड़ित खुशी से झूम उठा। उसने भरपूर दुआओं के साथ पुलिस और पंचनामा खबर का दिल से आभार व्यक्त किया। पीड़ित ने कहा, “आज मुझे महसूस हुआ कि अच्छे लोग अब भी समाज में मौजूद हैं। “थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी की इस त्वरित कार्रवाई और इंसानियत की भावना ने साबित कर दिया कि पुलिस का काम केवल अपराधियों को पकड़ना ही नहीं, बल्कि पीड़ितों के जीवन में उम्मीद की किरण जगाना भी है। यह घटना पुलिस के प्रति जनता के विश्वास को और मजबूत करती है। पंचनामा खबर ऐसे ही जरूरतमंदों की आवाज उठाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।