पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: जीएमएस रोड पर बुजुर्ग अशोक कुमार गर्ग की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया है। यह हत्या लूटपाट के इरादे से की गई थी। दोनों आरोपी, नवीन कुमार चौधरी (निवासी खेड़ी, मेरठ) और अनंत जैन (निवासी जैन मोहल्ला बड़ौत, बागपत), ने किराए के कमरे की तलाश के बहाने बुजुर्ग को अपने जाल में फंसाया और फिर उनकी हत्या कर दी।घटना को तब अंजाम दिया गया आरोपी अशोक कुमार गर्ग के घर पहुंचे। उन्होंने किराए पर कमरा देखने के बहाने घर के अंदर जाने की अनुमति मांगी। घर के अंदर उन्हें टेबल पर पड़ी पासबुक में मोटी रकम की जानकारी मिली, जिसके बाद उनकी नीयत खराब हो गई। दोनों ने बुजुर्ग को कमरे के अंदर ले जाकर उनकी हत्या कर दी और पर्स, एटीएम कार्ड, 1500 रुपये नकद, और उनकी स्कूटी लेकर फरार हो गए। घटना के बाद, पुलिस कप्तान अजय सिंह ने मामले की गंभीरता को समझते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने तेजी से जांच करते हुए घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी विश्लेषण के जरिए आरोपियों की पहचान कर ली। कुछ ही दिनों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से मृतक का पर्स, एटीएम कार्ड, नकदी और स्कूटी बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि वे केवल लूटपाट के इरादे से गए थे, लेकिन मौके पर नीयत बदलने पर हत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया।
————————————-
मासूमियत के आड़ में दरिंदगी…..आरोपियों ने पहले बुजुर्ग की मासूमियत का फायदा उठाकर उन्हें भरोसे में लिया और फिर इस क्रूर वारदात को अंजाम दिया। यह मामला न केवल पुलिस के लिए एक चुनौती था, बल्कि समाज में बढ़ते अपराध और मानवता के पतन की ओर भी इशारा करता है।
—————————————-
पुलिस की सफलता और समाज को संदेश……इस केस के त्वरित खुलासे के बाद पुलिस ने यह दिखा दिया कि किसी भी अपराधी को कानून से भागने का मौका नहीं मिलेगा। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि ऐसी घटनाओं में समाज को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की आवश्यकता है।