गांव से स्मैक की डिलीवरी देने निकले दो नशा तस्कर की गिरफ्तार, दो लाख का माल बरामद..
ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत बहादराबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कई धंधेबाजों के नाम आए सामने..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: गांव से स्मैक डिलीवरी देने पहुंचे लक्सर क्षेत्र के दो धंधेबाजों को बहादराबाद में पुलिस ने धर दबोचा। उनके कब्जे से दो लाख रुपए की स्मैक बरामद हुई है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व मेंशांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार की टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर दोनों को पकड़ा है। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशानुसार जिले में नशे के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बहादराबाद थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान कोर कॉलेज बढ़ेडी राजपूतान के पास पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। तलाशी लेने पर शमशेर पुत्र करम इलाही निवासी मखियाली खुर्द, लक्सर के पास से 10.77 ग्राम स्मैक और शेर अली पुत्र इरफान निवासी मखियाली खुर्द के पास से 11.19 ग्राम स्मैक बरामद हुई। गिरफ्तारी के बाद दोनों तस्करों के खिलाफ थाना बहादराबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों तस्करों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार, कांस्टेबल अंकित कुमार, कांस्टेबल बलवंत सिंह व कांस्टेबल पंकज ध्यानी शामिल रहे। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कई संदिग्धों के नाम सामने आए हैं, जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां की जाएंगी।